झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक बहरागोड़ा ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर एवं अनुश्रवण यंत्र का किया वितरण, कहा- राज्य सरकार सभी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित

चाकुलिया-विधायक बहरागोड़ा ने दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर एवं अनुश्रवण यंत्र का किया वितरण, कहा- राज्य सरकार सभी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित

चाकुलिया प्रखंड सभागार में दिव्यांग जनों के लिए आवश्यक उपकरण वितरण करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर एवं अनुश्रवण यंत्र प्रदान किया गया । साथ ही अंचल कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास के दो भूमिहीन लाभूकों के बीच भूमि बंदोबस्ती परवाना का वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्ग के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान को लेकर कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, सरकार सभी वर्गों के हित को देखते हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु निरंतर प्रयासरत है । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचलाधिकारी सह बाल विकास परि. पदा. जयवन्ती देवगम, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, बेलमती जोंकों सहित प्रखंड एवं अचंल कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
*जिला परिवहन पदाधिकारी ने की शोरूम संचालकों के साथ बैठक, ग्राहकों को हेल्मेट पहनने के लिए जागरूक करने की किया अपील*

जिला परिवहन पदाधिकरी दिनेश रंजन द्वारा दो पहिया वाहन शोरूम संचालकों के साथ एक बैठक की गई । बैठक में सभी शो-रूम संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया की बिना रजिस्ट्रेशन शोरूम से गाड़ी नहीं निकले इसे सुनिश्चित करेंगे । साथ ही डीलरों की ओर से वाहन पोर्टल पर लंबित रजिस्ट्रेशन को क्लियर करने का निर्देश दिया गया । इस मौके पर उन्होने सभी शोरूम संचालकों को दो पहिया वाहन ग्राहकों के बीच हेल्मेट पहनने को लेकर जागरूकता लाने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मानव क्षति में कमी लाई जा सके । जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया की बाइक के रजिस्ट्रेशन कागजात के साथ दो हेल्मेट का रिसिप्ट भी आवश्यक है इसलिए सभी ग्राहकों को दो हल्मेट खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे । साथ ही शोरूम संचालकों को सख्त हिदायत दी गई की हेल्मेट स्टैंडर्ड क्वालिटी का ही बिक्री करेंगे, यदि शोरूम के जांच में निम्न क्वालिटी का हेल्मेट पाया जाता है तो संबंधित शोरूम संचालक के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
*=============================**=============================*
*ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले पुस्तकालय के लिए जिला उपायुक्त ने जिले के जिम्मेदार नागरिकों/जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से की पुस्तक दान करने की अपील*

जिला उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये जाने वाले पुस्तकालय हेतु पुस्तक दान करने को लेकर जिले के जिम्मेदार नागरिक, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी से पुस्तक दान करने की अपील की गई है । उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय का अभाव है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में काफी कठिनाई होती है। छात्रों के ज्ञान स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा तत्काल तीस पुस्तकालय स्थापित करने की योजना तैयार की गई है। स्थापित किये जाने वाले पुस्तकालय के भवन का जिर्णोंद्धार, रंग-रोगन तथा रैक इत्यादि का निर्माण कार्य डी.एम.एफ.टी से कराया जा रहा है, वहीं बच्चों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने को मिले इस पुनित कार्य हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता है
जिला उपायुक्त ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि आप/आपके परिवार के सदस्य एवं मित्रगण/अपने अधीनस्थ कर्मचारी के पास उपलब्ध पुरानी/नई पुस्तकें यथाः- सामान्य ज्ञान की पुस्तकें, वर्ग एक से बारहवीं तक के पाठ्यक्रम की पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, कहानी, उपन्यास, कविता संग्रह ईत्यादि से संबंधित पुस्तकें स्थापित किये जाने वाले पुस्तकालय हेतु दान करें ।
*नोट- इस नेक कार्य में सहभागिता हेतु सभी इच्छुक लोग उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला विकास शाखा में पुस्तकें जमा कर सकते हैं । इस संबंध में विशेष जानकारी जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार(मो नंबर- 7766999725) से प्राप्त किया जा सकता है
*=============================*
*=============================*
पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत और मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज दो का मरम्मती कराया गया वहीं 16 जुलाई 2021 तक 202 जलमीनार का मरम्मत कराया गया था। इस तरह कुल 204 अकार्यरत जलमिनार को कार्यरत कराया जा चुका है शेष अकार्यरत 63 सोलर जलमीनार का जल्द ही मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है ।
*=============================*
*=============================*
*जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के उर्वरक-बीज अनुज्ञप्ति प्राप्त डीलरों के साथ बैठक, एक माह के भीतर अनुज्ञप्ति नवीकरण के दिए निर्देश*

जिला कृषि कार्यालय, खासमहल, जमशेदपुर में जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी की अध्यक्षता में जिले के उर्वरक-बीज अनुज्ञप्ति प्राप्त डीलरों के साथ बैठक किया गया बैठक में मुख्य रूप से जिले में उर्वरक की उपलब्धता, भंडारण एवं बिक्री की स्थिति के बारे में चर्चा किया गया। डीलरों ने बताया की वर्तमान में उनके पास उर्वरक की कमी नहीं है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि सभी दुकानदार POS(Point of Sale) मशीन से ही उर्वरक का विक्रय करें। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक नहीं बेचें यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो सीधे डीलर के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीलरों को निर्देश दिया गया कि माह के अंतिम सप्ताह में उर्वरक एवं बीज बिक्री संबंधी प्रतिवेदन, स्टाॅक की स्थिति से कार्यालय को अवगत करायेंगे वहीं कैश मेमो काट कर ही बीज का विक्रय किसानों को करेंगे। बीज बिक्री संबंधी स्टाॅक एवं बिक्री पंजी का संधारण कर रखेंगे। उर्वरक भंडार पंजी एवं बिक्री पंजी का सत्यापन जिला कृषि कार्यालय से कराने के बाद ही बिक्री करेंगे। दुकान के आगे बोर्ड एवं मूल्य तालिका अवश्य लगायें ताकि किसानों को मूल्य के बारे में भ्रम की स्थिति नहीं हो। जिन्होंने अनुज्ञप्ति अभी तक नवीकरण नहीं करायें हैं अगले एक माह के अंदर करा लें, ससमय अनुज्ञप्ति का काम होने से सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी एवं दुकानदार भी र्निभीक होकर व्यापार कर सकेंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि उर्वरक एवं बीज जिला के बाहर के किसानों को नहीं बेचे और नहीं ही कालाबाजारी हो । इस बावत शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए दुकान में आने वाले किसानों को मास्क पहनने का सुझाव देते हुए अपने दुकान में स्थायी तैार पर सैनेटाइजर भी रखेंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा डीलरों को जानकारी दी गई कि झारखण्ड सरकार के द्वारा किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का कार्यक्रम इस वर्ष अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो इसके लिए डीलर के माध्यम से भी किसानों के बीच इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार हो सकता है। चूँकि किसान का जुड़ाव सीधे तौर पर खाद-बीज दुकानदार से है ऐसी में आपके द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रेरित किया जा सकता है। अपने स्तर से किसानों को इस संबंध में प्रोत्साहित करने का अनुरोध जिला कृषि पदाधिकारी ने डीलरों से की । बैठक में आशुलिपिक राजेन्द्र प्रसाद तथा जिला कृषि कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे
*=============================*