झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण 2022=2023 पर एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया

वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण 2022=2023 पर एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया

जमशेदपुर – सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीन ‘राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय’, राँची’ के द्वारा औद्योगिक संघों एवं कारखाना अधिनियम 1948 सेक्शन 2 एम् (i) एवं एम् (ii) में पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर अपनी विवरणीयां स्वयं भरने के लिए संवेदनशील बनाने एवं प्रेरित करने हेतु एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन का आयोजन होटल ” द केनेलाइट ” साकची में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मानव केडिया, महासचिव सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं विशिष्ट अतिथि पुनीत कौटिया , उपाध्यक्ष सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि श्री केडिया ने सांख्यिकी विवरणी के ससमय संकलन पर विशेष ज़ोर देते हुए उद्योगों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वार्षिक औद्योगिक सर्वेक्षण 2022-23 के सुचारू संचालन के लिए राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय को हर संभाव सहयोग करें। वहीं विशिष्ट अतिथि पुनीत कौटिया ने कहा कि इस तरह का सम्मेलन निरंतर अवधि पर होना चाहिए जिससे इस सर्वेक्षण से संबंधित इकाइयों को रिटर्न फाइल करने में कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े तथा उनके बीच जागरूकता प्रसार किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास कुमार दुबे, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य
प्रभाग), राँची के द्वारा की गई। उन्होंने सर्वेक्षण के सफल संचालन के लिए औद्योगिक इकाइयों के सहयोग के महत्त्व पर जोर दिया तथा यह कहा कि सर्वेक्षण से एकत्र डाटा का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान, औद्योगिक संरचना के अध्ययन, योजना, नीति निर्माण और तेजी से औद्योगिक विकास के लिए नीतियां बनाने में किया जाता है। इसके जरिये पूंजी, रोजगार की स्थिति, कच्चा माल, इनपुट-आउटपुट अनुपात, मूल्यवर्धन, श्रम, टर्नओवर आदि से संबंधित डाटा एकत्र किये जाते हैं। सर्वेक्षण से एकत्र जानकारी का उपयोग सांख्यिकीय उद्देश्यों जैसे सकल घरेलु उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान का अनुमान लगाने और औद्योगिक विकास के लिए नीतियां बनाने में सरकार की मदद करने के लिए किया जाता है। कार्यक्रम मे रोशन लाल मीणा, उप निदेशक ने अखिल भारतीय एवं झारखण्ड राज्य स्तर पर प्रकाशित वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण के आंकड़ों पर चर्चा की क्षेत्रीय कार्यालय, राँची के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों ने औद्योगिक इकाइयों को वेब पोर्टल पर विवरणी भरने का प्रशिक्षण दिया एवं साथ ही सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 पर विस्तृत चर्चा की एवं विवरणी भरने में होने वाली कठिनाइयों के निराकरण पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।