झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आगामी रविवार से टाटानगर स्टेशन से प्रारंभ होगा टाटा-जयनगर एक्सप्रेस टाटानगर और इसके आसपास क्षेत्र में निवास करने वाले मिथिलाचंल के लोगो को जल्द ही टाटानगर से जयनगर के लिए सीधी रेल मिलने जा रही है

वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आगामी रविवार से टाटानगर स्टेशन से प्रारंभ होगा। इस आशय की जानकारी सांसद विधुत वरण महतो ने अब से कुछ देर पहले दी है। सांसद श्री महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व उन्हें केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरभाष पर बताया कि टाटानगर से हावड़ा स्टेशन के बीच यह ट्रेन चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि संभवतः शुक्रवार को इसकी अधिकृत घोषणा की जाएगी। सांसद श्री महतो ने इस सूचना के लिए रेलमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उनके साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया एवं उन्हें धन्यवाद दिया है। सांसद श्री महतो ने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने पूर्व में रेल मंत्री से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए इसे धरातल पर उतारने का कार्य किया है।

वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद जल्द मिलेगी टाटा-जयनगर एक्सप्रेस टाटानगर और इसके आसपास क्षेत्र में निवास करने वाले मिथिलाचंल के लोगो को जल्द ही टाटानगर से जयनगर के लिए सीधी रेल मिलने जा रही है इसके लिए रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है.प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही यह ट्रेन शुरू हो जाएगी ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद सिंहभूम पूर्वी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण झा एवं महासचिव प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में रेलवे की मांग को लेकर जोरदार ढंग से काम किया है
रेलवे सुत्रों के अनुसार रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार सप्ताह में एक दिन टाटा से जयनगर के बीच आना जाना करेगी. इसका समय राउरकेला- जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस के अनुसार रखा गया है
टाटा- जयनगर -टाटा (साप्ताहिक)एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद – मधुपुर के रास्ते है. आने-जाने के क्रम में इसका ठहराव मुरी- बोकारो स्टील सिटी- धनबाद -जसीडीह-क्यूल-बरौनी- समस्तीपुर- दरभंगा -सकरी- मधुबनी में भी होगा
टाटा -जयनगर- टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के लिए टाटा- गोड्डा- टाटा एक्सप्रेस के रैक का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन सोमवार को टाटा से और गोड्डा से इसका परिचालन मंगलवार को होता है. बाकी पांच दिन यह ट्रेन टाटा में खडी रहती है. इस ट्रेन के रैक का उपयोग कर टाटा जयनगर ट्रेन चलाया जाएगा
टाटा जयनगर एक्सप्रेस टाटा से प्रत्येक शुक्रवार को शाम के 6.50 मिनट में प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन यानि शनिवार के दिन 11.50 मिनट पर पहुंचेगी.उसी प्रकार शनिवार की शाम के साढे सात बजे जयनगर से प्रस्थान कर दूसरे दिन यानि रविवार के दिन साढे ग्यारह बजे टाटानगर पहुंचेगी