झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उलीडीह के विभिन्न इलाकों में मच्छर के बढ़ रहे प्रकोप की समस्या एवं क्षेत्र वार नियमित फॉगिंग कराने की मांग को लेकर भाजमो उलीडीह मंडल ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

उलीडीह के विभिन्न इलाकों में मच्छर के बढ़ रहे प्रकोप की समस्या एवं क्षेत्र वार नियमित फॉगिंग कराने की मांग को लेकर भाजमो उलीडीह मंडल ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

 

जमशेदपुर – भारतीय जनतंत्र मोर्चा उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर निगम प्रबंधक से मिलकर मानगो में इन दिनों बढ़े मच्छरों के प्रकोप की गंभीर समस्या से अवगत कराया तथा ज्ञापन सौंपकर समस्या के जल्द निदान के लिए क्षेत्र वार नियमित फॉगिंग कराने की मांग की. प्रेम सक्सेना ने बताया की मच्छरों के आतंक से उलीडीह के जनता काफी परेशान हो रही है. फॉगिंग नहीं होने के कारण मानगो में मच्छरों का आतंक फैला हुआ है. मच्छर काटने से लोग बीमार हो रहे हैं. उलीडीह के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन लोग फॉगिंग नियमित नहीं होने की समस्या को लेकर संपर्क कर रहे हैं. नगर निगम के पदाधिकारी ने भाजमो नेताओं को आश्वस्त किया की जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, व्यवसायिक प्रतिनिधि ंंंंऔर जिला प्रवक्ता आकाश शाह, मंडल महामंत्री गणेश शर्मा, इंदू शेखर सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री राहुल प्रसाद, मनोज गुप्ता एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे.