झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ट्वीट का असर

ट्वीट का असर : उपायुक्त के निर्देश पर ग्यारह घंटों में बन गया राशन कार्ड, सामाजिक संस्था, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) मौसमी भकत ने उठाया था मामला पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार एवं प्रशासन के कई विभागों की ट्विटर पर सक्रियता इन दिनों चर्चा का विषय है राशन कार्ड की समस्याओं का निष्पादन ग्यारह घंटों के अंदर कर दी गयी है. सेंट्रल स्कूल सूरदा के प्रेम नगर निवासी बंसती बेलदार का राशन कार्ड महज़ ग्यारह घंटों में बन गया. यह प्रगति भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद केन्द्रीय उपाध्यक्ष मौसमी भकत की ट्वीट से देखने को मिली जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने मामले का जल्द निष्पादन का निर्देश दिया था. उपायुक्त की सक्रियता के कारण महज़ ग्यारह घंटों के अंदर बंसती बेलदार का राशनकार्ड जिला प्रशासन ने बना दिया है. सामाजिक संस्था ने इस मामले को उठाते हुए जिला प्रशासन से मदद का आग्रह किया था. आज जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने अपनी ट्विटर हैंडल के मार्फ़त सूचित किया कि बंसती बेलदार और बेटी बरसा बेलदार का नाम अन्त्योदय राशनकार्ड की सूची में जोड़ दिया गया है तथा बसंती बेलदार को तत्काल राहत पहुंचाते हुए बीस किलो चावल, तीन पेकेट नमक उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही 200/- राशि भी उपलब्ध कराया गया है
इस नेक कार्य के लिए संस्था की ओर से उपायुक्त महोदय को दिल से आभार प्रकट किया गया है ।