झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तरनजीत के परिजन को न्याय दिलाने को प्रधानमंत्री से गुहार विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री को भी अनुरोध पत्र भेजा

तरनजीत के परिजन को न्याय दिलाने को प्रधानमंत्री से गुहार विदेश मंत्री और मुख्यमंत्री को भी अनुरोध पत्र भेजा

जमशेदपुर। सिख समुदाय की ओर से झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तरनजीत सिंह उर्फ समी के परिजन को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला एवं चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखित आवेदन भेजा गया है और इसकी प्रति विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी भेजी गई है।
इसमें बताया गया है कि गत रविवार 11 जुलाई 2021 को फिलीपींस की राजधानी मनीला के ताईताई मनीला ईस्ट रोड स्थित साई इंडियन ग्रोसर के मालिक एवं जमशेदपुर निवासी 29 वर्षीय तरनजीत सिंह समी को वहां के समय अनुसार तकरीबन एक बजे दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार 14 जुलाई 2021 को मनीला में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वहां मृतक तरनजीत का मामा कुलदीप सिंह भी है लेकिन पुलिस एवं न्यायिक प्रक्रिया से पूरी तरह अनजान है और अभी तक पुलिस कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है।
गुरचरण सिंह बिल्ला के अनुसार हमने सिख समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाई है कि कुलदीप सिंह की सुरक्षा का प्रबंध हो और तरनजीत के हत्यारों को पुलिस पकड़े और वहां के कानून के अनुसार उन्हें सजा मिले। इस प्रतिनिधिमंडल में सुरजीत सिंह सित्ते, जत्थेदार कुलदीप सिंह, जतिंदर सिंह बब्बू, गुरदीप सिंह लाडी, सुरेंद्र सिंह शिंदे, मनजीत सिंह औलख, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जयमल सिंह बरियार, कमलजीत सिंह, गांधी वीर जी, सरबजीत सिंह, विकी पाजी आदि शामिल थे।