झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रभारी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान से चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति हेतु पूर्व में उपलब्ध कराये गए कर्मियों की सूची में से सेवानिवृत/मृत/स्थानांतरित एवं नव पदस्थापित कर्मियों की अलग-अलग सूचियों की मांग की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) द्वारा जिले के सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि वें 48 घंटे के अन्दर सेवानिवृत/मृत/स्थानांतरित कर्मियों की सूची तथा नव पदस्थापित पदाधिकारियों की सूची विहित प्रपत्र में अलग-अलग कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सेवानिवृत/मृत/स्थानांतरित कर्मियों को सूची से हटाया जा सके एवं नव पदस्थापित कर्मियों को सूचीबद्ध कराया जा सके। साथ ही अपने कार्यालय के सभी संविदा कर्मियों की सूची अलग से विहित प्रपत्र में उपलब्ध करायेंगे। निर्धारित समय सीमा के अन्दर उक्त वांछित सूची प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यदि किसी सेवानिवृत/मृत/स्थानांतरित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हो जाती है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित कार्यालय प्रधान की होगी। वैसे कार्यालय प्रधान जिनके द्वारा अबतक अपने अधीनस्थ कर्मियों की सूची कार्मिक कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया गया है उन्हें निदेश दिया गया है कि 48 घंटे के अन्दर अपने एवं अधीनस्थ कर्मियों की सूची विहित प्रपत्र में कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा निर्वाचन कार्य में असहयोग मानते हुए संबंधित कार्यालय प्रधान के विरूद्ध विधि–सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
*=============================*
*=============================*त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, प्रभारी पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में ही मुुसाबनी में चुनाव को रखा गया है इसलिए जल्द से जल्द मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुविधायें सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश पंचायत सचिवों को दी गई। कहा गया कि पोषक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेगें। पंचायत सचिवों को मतदान केन्द्रों में रैम्प की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त फर्नीचर, समुचित रोशनी, शौचालय की उपलब्धता पर विशेष ध्यान में रखकर दो दिनों के अन्दर प्रखंड कार्यालय में प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए रणनिति तैयार की गई। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी,मुसाबनी, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)-सह-उपायुक्त विजया जाधव द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक जिले के समाहरणालय, सभी अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड/अंचल कार्यालय, सभी बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित सभी अन्य विभागों के पदाधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्व घोषित 14, 15, 17, 24 अप्रैल 2022 एवं 01, 03, 08, 15, 16, 22, 29 मई 2022 को रविवारीय /राजपत्रित/ कार्यपालक अवकाश को इस शर्त के साथ रद्द किया गया है कि, सरकारी कर्मियों को इसके एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देय होगा। विशेष परिस्थिति में निर्वाचन अवधि में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह उपायुक्त से अनुमति प्राप्त कर ही सरकारी कर्मी मुख्यालय छोड़ेंगे।
*=============================*
*=============================*
पूर्वी सिंहभूम जिला में बुधवार को शहर में 18+ के 05, 15-18 में 02 एवं 12-14 आयु वर्ग में 02 सेंटर वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 04, 15-18 के 03 तथा 12-14 में 07 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा।

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा सभी योग्य लाभुकों से अपने नजदीकी टीका केंद्रों पर जाकर कोविड टीका लेने की अपील की गई है। साथ ही दूसरा डोज एवं बूस्टर डोज से वंचित लाभुकों से टीका लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सभी डोज जरूर लें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड़ में सन्चालित किये जा रहे हैं वहीं शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 09:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है ।
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।
*=============================*