झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा गर्मी से मिली राहत

तेज हवा के साथ हुई बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा गर्मी से मिली राहत

वैसे तो लोग कोरोना की वजह से घरों में कैद हैं. फिर भी जरुरत पड़ने पर बाहर निकल रहे हैं. लेकिन इस बीच तेज आंधी और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम खुशनुमा हो गया है.
बांका: शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले के लोगों को मंगलवार को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली. सुबह में तेज हवा और बारिश ने पारे को लुढ़का दिया है. बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखेर दी है. हालांकि, तेज बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया.
वैसे तो लोग कोरोना की वजह से घरों में कैद हैं. फिर भी जरुरत पड़ने पर लोग घरों से बाहर निकलते हैं. इस बीच मौसम खुशनुमा हो गया है. बांका में तेज हवा के साथ-साथ आधे घंटे तक बारिश हुई है. इससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
इस बारिश ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दिया है. किसानों ने कहा कि रबी फसल की कटाई के बाद अब खरीफ फसल की बुआई को लेकर पटवन करना था. लेकिन बारिश ने उनका काम आसान कर दिया. अब उन्हें पटवन में कम खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि आम को नुकसान की संभावना है.