जमशेदपुर: टीएमएच में कोरोना मरीजों की लगातार हो रही मौत के मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की गई थी। उक्त बातें अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने एक प्रेस बयान जारी कर कही , इस बयान को झारखंड वाणी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया । और इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया । श्री सुधीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि टीएमएच में कोरोना से हो रही मौत चिंता का विषय बना हुआ है। शहर के कोरोना पीड़ित मरीज टीएमएच में भर्ती होने से डर रहे थे । लगातार मौत से लोग दहशत में थे । उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय टीम में डब्ल्यूएचओ के सदस्य भी शामिल हैं । उन्हें उम्मीद है कि पीड़ित परिवारों, शहर के सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध लोगों से टीम के सदस्य बात करेंगे ताकि हकीकत सामने आ सके । उन्होंने ने कहा कि जो टीम दिल्ली से आई थी वह खानापूर्ति कर चली गई इससे लोगों में आक्रोश देखा गया था। टीएमएच में इलाज सही हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच होगी। अधिवक्ता ने जांच टीम के सदस्यों से आग्रह किया है कि निष्पक्ष जांच करें ताकि कोई उंगली नहीं उठा सके । अगर सही जांच नही हुई तो उनकी ओर से पुनः मुख्यमंत्री से न्यायिक जांच करवाने की मांग करेंगे
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश