झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाउन हॉल मैदान में गोराई तेली कुलू समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित

टाउन हॉल मैदान में गोराई तेली कुलू समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर । गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण केंद्रीय समिति जमशेदपुर झारखंड का वार्षिक पारिवारिक सम्मेलन सह वनभोज का कार्यक्रम सिदगोडा बिरसा मुंडा टाउन हाल मैदान, नियर सुर्य मंदिर के समीप किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और साथ ही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए । इस सम्मेलन में झारखंड, उड़ीसा, बंगाल और बिहार के तेली जाति के लोग शामिल हुए । इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है एकता और भाईचारे का परिचय को कायम रखना। महिलाओं और बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था , जिसमें लगभग 2000 लोग शामिल हुए । सभी के लिए नाशता और भोजन का प्रबंध भी किया गया था। सांसद एवं विधायक से गोराई समाज के लिए जमशेदपुर के भीतर एक भवन निर्माण हेतु बातों को रखा गया जिसे उन्होंने पुरा करने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर कार्यक्रम में समाज के सम्मानित लोगों में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दयाल गोराई, महासचिव राजू गोराई, कोषाध्यक्ष संतोष गोराई, मीडिया प्रभारी करन गोराई, एवं सभी सक्रिय सदस्यगण संदीप गोराई, महाबीर गोराई, शंकर गोराई, मालती गोराई, सुबोध चन्द्रा गोराई, राधा गोराई, सुनीता गोराई, सुदेश गोराई, सुनील गोराई, दिजोराज गोराई, भागीरथ गोराई, धरनी गोराई, अंजली गोराई, भागीरथ गोराई, महेश्वर गोराई, सुखदेव गोराई, राजू गोराई, निमाई गोराई आदि अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।