झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में एक बैठक हुई

जमशेदपुर- आज टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 21 दिसंबर को होने वाले विशाल रक्तदान को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया। सबसे पहले अध्यक्ष एवं महामंत्री के द्वारा भगवान बिरसा के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई आरंभ हुई महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज पुनीत अवसर है भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती है और झारखंड का स्थापना दिवस है। इस दिवस पर हम एक पुनीत कार्य की तैयारी में आप सबको आवाहन करना चाहते हैं। पिछले वर्ष भी मजदूर नेता गोपेश्वर लाल दास के जयंती के अवसर पर 21 दिसंबर को विशाल रक्तदान हुआ था और इस बार पुनः आप सब के सहयोग से इसे सफल करना है। आप सब बारी-बारी से सफलता के लिए सुझाव दें। अध्यक्ष ने भगवान बिरसा को नमन करते हुए सभी के विचारों को सुना और विभिन्न कमेटी बनाकर विशाल रक्तदान शिविर को सफल करने की रणनीति बनाई। सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया। सभा समाप्त होने के बाद सभी लोग बिरसा नगर स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए तथा उनकी प्रतिमा पर माला पहनाया।