झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टाटा-गोड्डा-टाटा ट्रेन (ट्रेन संख्या 18185/18186)के 22/10/22 से शुरुआत होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से टाटा भागलपुर ट्रेन की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है

जमशेदपुर- टाटा-गोड्डा-टाटा ट्रेन (ट्रेन संख्या 18185/18186)के 22/10/22 से शुरुआत होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से टाटा भागलपुर ट्रेन की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि टाटा से गोड्डा के मार्ग में और भी कई स्टेशन के जुड़ने से बड़ी संख्या में यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत थे और विभिन्न स्तरों पर इस मामले को लेकर पत्राचार एवं वार्ता किया था।इस ट्रेन सेवा के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी बार बार इस मांग को उनके समक्ष रखा था।
उन्होंने इस ट्रेन की शुरुआत होने पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सहित रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को धन्यवाद दिया है एवं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है ।साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सांसद श्री महतो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में सेवा में और भी सुधार की व्यापक संभावनाएं हैं जो समय के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधित यात्रियों से आग्रह किया कि वह इस ट्रेन से बड़ी संख्या में सफर कर इसकी उपयोगिता को सार्थक सिद्ध करें।