झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ताराटांड़ थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप, एसपी से हुई मामले की शिकायत

गिरिडीह के ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश महाली और दारोगा अवधेश सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. जिले के विवेक नाम के व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसपी से की है

गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश महाली और दारोगा अवधेश सिंह पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. जिले के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसपी से की है. दोनों पर आरोप है कि वे दीवार फांदकर घर एक व्यक्ति के घर में घुस गए और जबरदस्ती घर खुलवाकर अभद्र व्यवहार किया. यह आरोप जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणीडीह के विवेक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने लगाया है. उसने एसपी अमित रेणु से लिखित शिकायत की है. घटना चौदह अगस्त रात दो बजे की बतायी गयी है. विवेक बेंगलुरू के एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है.
लिखित शिकायत के माध्यम से विवेक ने बताया कि चौदह अगस्त की रात दीवार फांदकर ताराटांड़ थाना प्रभारी और दारोगा उनके घर में घुस आए और घर के कमरों के दरवाजों को धक्का देने लगे, साथ ही गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे. जब उसने पूछा कि वे लोग कौन हैं तो उसने बताया कि वे लोग ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश महाली और दारोगा अवधेश सिंह हैं. दोनों ने गाली देते हुए कहा कि दरवाजा खोलों नहीं तो दरवाजा तोड़ देगें. उसके बाद उसके घर के सभी कमरों की तलाशी ली गयी. उनके पूरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया गया. कुछ भी पूछने पर सिर्फ बार-बार गाली देते रहे. तलाशी के बाद जाते-जाते दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे गलत फहमी में यहां आ गए थे.
इधर, ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश महाली ने विवेक की ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि अहिल्यापुर पुलिस के साथ ताराटांड़ पुलिस छापामारी के लिए गयी थी. एक अभियुक्त के संबंध में जानकारी मिली थी, जिसका लॉकेशन वहीं बता रहा था और वह इन लोगों के रिस्तेदार भी हैं. उसी के धर-पकड़ के लिए छापेमारी किया गया था. इस दौरान किसी के साथ कोई दुव्यर्वहार नहीं किया गया है. लगाए गए सारे आरोप मनगढ़ंत है.