झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्व॰ कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है

जमशेदपुर- स्व॰ कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है. यह एक साहसिक निर्णय है श्री राय ने कहा कि मुझे स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के साथ काम करने का मौक़ा मिला था 1985 के विधानसभा चुनाव में जब बिहार में प्रतिपक्ष बुरी तरह हार गया तो विपक्ष के नेता के रूप में कर्पूरी ठाकुर ने चुनाव सुधार पर प्रतिवेदन तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति बनाया था जिसमें उन्होंने मुझे भी रखा था. हालांकि 1984 में मैं जनता पार्टी के बिहार प्रदेश महामंत्री पद से त्यागपत्र देकर राजनीति से अलग हो गया था. मैंने और पूर्व एमएलसी पी के सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के मार्गदर्शन में चुनाव पद्धति में सुधार का दस्तावेज तैयार किया था. कर्पूरी ठाकुर ऐसे महान जननायक थे जिनके जितना नज़दीक जाइए वे उतना ही बड़ा दिखते थे प्रधानमंत्री को इस कार्य के लिए जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने बधाई दी है