झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुरक्षित दिवाली हैप्पी दिवाली जागरूकता अभियान के तहत रोशनी के त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल तरीके से मनाने के लिए वैश्य समन्वय समिति के विशेषज्ञों द्वारा 10 सुझाव आज संस्कार प्ले स्कूल के बच्चे बच्चियों और उनके अभिभावकों को दिया गया

सुरक्षित दिवाली हैप्पी दिवाली जागरूकता अभियान के तहत रोशनी के त्योहार को सुरक्षित और खुशहाल तरीके से मनाने के लिए वैश्य समन्वय समिति के विशेषज्ञों द्वारा 10 सुझाव आज संस्कार प्ले स्कूल के बच्चे बच्चियों और उनके अभिभावकों को दिया गया

सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर सुरक्षित दिवाली हैप्पी दिवाली जागरूकता अभियान के क्रम में आज संस्कार प्ले स्कूल में वैश्य समन्वय समिति ने सुरक्षित दिवाली मनाने के 10 टिप्स दिये । विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला रोशनी का त्योहार दरवाजे पर है। और इसे सीजन का सबसे अच्छा बनाने के लिए हमें विशेषज्ञों से एक खुशहाल और सुरक्षित दिवाली के लिए कुछ सुझाव मिलें हैं।
स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली के लिए टिप्स और टिरिक्स वैश्य समन्वय समिति के वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से आज संस्कार प्ले स्कूल भाटिया बस्ती, आदित्यपुर के बच्चे बच्चियों और उनके अभिभावकों को स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाने के 10 टिप्स टिरिक्स दिये गये।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रचार्या उर्वशी देवी, वैश्य समन्वय समिति के संरक्षक शिक्षाविद एस डी प्रसाद, अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, शिक्षिका मुनमुन देवी, कुमकुम , अंजना सिंह ,सावित्री और अभिभावकों की गरिमामई उपस्थिति रही।
संरक्षक शिक्षाविद् एस डी प्रसाद ने बच्चों को सुरक्षित दिवाली मनाने के दस टिप्स बताये। बड़े पटाखों से परहेज करें। पटाखें चलाते वक्त अभिभावक के साथ रहें। जले हुए विस्फोटक पानी या बालू से भरे बाल्टी में डालें। पालतू जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखें। बड़े -बूढ़ों की सुरक्षा का ख्याल करें। पटाखें जलाते वक्त आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रहे। खुले स्थान पर पटाखें जलायें। दीप व पटाखें जलाते समय सूती कपड़े पहनें। जले हुए विस्फोटक को एकत्रित कर दूर गढ़े में डालें ताकि प्रदूषण न हो। माँ लक्ष्मी व श्री गणेश के प्रति शुद्ध भाव रखकर ज्योति पर्व मनायें।
वैश्य समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि हम दिवाली 2023 स्वस्थ व सुरक्षित कैसे मनायें इसके लिए यह जागरूकता अभियान चलाया ज रहा है। हमारा उद्देश्य हि है कि अपने संस्कृति कि रक्षा करना। हमारा नारा है – इंसानियत का धर्म है इंसान बनो। नेक बनो बेमिसाल बनो। सबकुछ बनो मुबारक है पर पहले इंसान बनो। यह अभियान अगामी 11 अक्टूबर तक चलेगा और अलग अलग स्कूल में जाकर सभी स्कूली बच्चे बच्चियों को सुरक्षित दिवाली मनाने के सुझाव दिये जायेंगे। आज संस्कार प्ले स्कूल भाटिया में सुरक्षित दिवाली हैप्पी दिवाली जागरूकता अभियान चलाया गया। हथियाडिह उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भाटिया मिडिल स्कूल समेत पाँच स्कूलों में समिति द्वारा यह जानकारी प्रदान की जायेगी कि सुरक्षित दिवाली कैसे मनायें।
बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या उर्वशी देवी ने वैश्य समन्वय समिति (भारत) कि सराहना करते हुए कहीं कि समाज के विकास के लिए, भारतीय संस्कृति की पहचान पूरे संसार में हो इसके लिए वैश्य समन्वय समिति हमेशा अपने कार्यक्रमों के द्वारा पूरे देश में जागृति लाने का काम कर रही है। जो अति सराहनीय है।
अंत में सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि हम अच्छा इंसान बनेंगे और अपना और अपने देश का नाम अपने सद्कर्मों के द्वारा रौशन करेंगे और पूरे देश दुनिया में अव्वल बनेंगे।
अंत में सभी बच्चों ने भारत माता की जय। भारतीय संस्कृति की जय। के उदघोष के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई