झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुझाव यात्रा के नौवां पडाव मे पाथरा पंचायत में जुडे अनेकों लोग, जगह जगह कुणाल ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

सुझाव यात्रा के नौवां पडाव मे पाथरा पंचायत में जुडे अनेकों लोग, जगह जगह कुणाल ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

बहरागोड़ा -सुझाव यात्रा के नौवां पडाव के क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरा पंचायत के बड़बेड़ा सालदोहा, दिगार पाथरा, गौरीशोल, नागदोहा बागाल टोला, पंखीशोल, गंडानाटा पंचायत भवन, बेनाशोली में जा कर लोगों के साथ बैठक कर वर्तमान की राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान पाथरा पंचायत के विभिन्न गांव में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने उनके कार्यकाल के दौरान 23 से ज्यादा लागू हुई योजनाओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि हमने आपके पाथरा पंचायत के लोगों की सहूलियत के लिए ज्वारकाटा ग्राम में 2500 फिट पीसीसी निर्माण, पाथरा भादूडीह संखाई टोला तक 1000 फिट पीसीसी निर्माण, भालुक खुलिया ग्राम में क्लब भवन निर्माण, गंडानाटा उच्च विद्यालय में 4000 फीट चारदिवारी का निर्माण समेत कई कार्य किया गया है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा की आप बताएं कि पिछले चार सालों मे इस पंचायत में कितने काम हुए जबकि सत्ताधारी दल के विधायक है।
इस दौरे के दौरान ग्रामीणों ने कहा की यहां पानी बहुत सारी समस्या है एक भी सोलर ओवर है टंकी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यहां लोगों को पानी के लिए बहुत सारी समस्याएं उठानी पड़ रही है ग्रामीणों को चापाकल के भरोसे में रहना पड़ रहा है तथा पंखीशोल के ग्रामीणों ने कहा कि इन चार सालो में इस गांव में एक भी पीएम आवास नहीं आया कुणाल षाडंगी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सुझाव यात्रा के क्रम में गंडानाटा ग्राम के सुकुमार मंडल जिनका कुछ दिन पहले ही देहांत हो गया था कुणाल षाड़ंगी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की एवं अपने संवेदना व्यक्त किया।
बड़बेड़ा, सालदोहा, दिगार पाथरा, गौरीशोल, नागदोहा, गंडानाटा गांव ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों ने कहा कि तकरीबन इस पंचायत के सभी गांव में हाई मास्ट लाइट लगा है सभी तकरीबन खराब है ग्रामीणों समस्याओं को सुनने के बाद कुणाल षाडंगी ने उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल आपूर्ति के पदाधिकारी तथा बिजली आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता से फोन पर बातचीत की तथा जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अर्जुन पूर्ति, पंसस गौतम मान्ना, वार्ड सदस्य पाथरा गौतम शिकारी, पूर्व पंसस रीना भोल ,कुना महतो, शिशिर महतो, नरेन नायक, हाबल गिरी, आलोक भोल, गौतम दे, जगदीश मान्ना, वरुण भोल, कृष्ण दे, शुभम भोल, आकाश भोल, रायसेन सोरेन, दीपक नायक, तूफान मंडल, चंडी चरण जेना, सोनू नायक सासटी मंडल, देव मंडल, टुटुल दीगार पुलिन मंडल, अमरेश मंडल समेत अन्य गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।