झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सुभाष कॉलोनी में बीती रात तीन टेम्पो की हुई बैटरी चोरी सीसीटीवी देख भड़क गए थाने के दरोगा कहा कैमरे का कोई महत्व नहीं यह फुटेज हैं बेकार एसएसपी को विकास सिंह ने दिया मामले की जानकारी प्रशासन सुधारे रवैया नहीं तो थाने का होगा घेराव — विकास सिंह

सुभाष कॉलोनी में बीती रात तीन टेम्पो की हुई बैटरी चोरी
सीसीटीवी देख भड़क गए थाने के दरोगा कहा कैमरे का कोई महत्व नहीं यह फुटेज हैं बेकार एसएसपी को विकास सिंह ने दिया मामले की जानकारी प्रशासन सुधारे रवैया नहीं तो थाने का होगा घेराव — विकास सिंह

जमशेदपुर- मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू सुभाष कॉलोनी के जयप्रकाश नगर के रोड नंबर 6 में घर के सामने खाली पड़े स्थान में अनेकों वर्षों से चार टेंपो चालक अपनी टेंपो रात को खड़ी करते हैं। बीती रात 2:55 रात में दो चोरों ने तीन टेंपो की बैटरी चोरी कर ली सुबह जब टेंपो चालक नंद किशोर पांडे, भीम चक्रवर्ती, संजय शर्मा अपनी टेंपो चलाने हेतु लेकर जानें लगे तो देखा की तीन टेम्पो की बैटरी नहीं हैं लोगों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत किया जहां से टेंपो की बैटरी चोरी हुई है वहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं सीसीटीवी कैमरे में आसानी से देखा जा सकता है कि दो चोर कैसे टेंपो की बैटरी खोल कर लेकर जा रहे हैं टेंपो चालकों ने सीसीटीवी का फुटेज थाने में ले जाकर जब जमा किया तो थाने में मौजूद दरोगा ने कहा कि सीसीटीवी का कोई महत्व नहीं है इसे केवल दिखावे और डराने के लिए लगाया जाता है और टेंपो चालकों के साथ उनका बर्ताव बहुत क्रूरता पूर्वक था दिन भर कार्रवाई नहीं होने पर टेंपो चालकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया सूचना मिलते ही मौके में पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को देते हुए चोरी गई बैटरी की शिकायत के साथ साथ थाने के दरोगा की शिकायत कर करवाई की मांग की इस मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा आम जनता के साथ थाना के दरोगा का व्यवहार निंदनीय है वरीय पुलिस अधीक्षक टेंपो चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा पर कार्रवाई करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर चोरी की बैटरी का बरामद नहीं हुआ चोरों में लगाम नहीं लगा तो थाने का घेराव किया जाएगा । विकास सिंह ने कहा कि स्थानीय थाना आम जनता के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार करता है और ठीक दूसरी ओर अवैध कारोबारीयों के साथ दोस्ताना संबंध रखता है