झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्ट्रीट वेंडरों को दी गई आर्थिक मदद

लॉकडाउन से प्रभावित हुए धनबाद के स्ट्रीट वेंडरों को चिरकुंडा नगर परिषद की ओर आर्थिक मदद दी गई. सभी को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत दस हजार का ऋण दिया गया.

धनबादः प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत चिरकुंडा नगर परिषद की ओर ऋण की राशि वितरण की गई. बैंक ऑफ इंडिया चिरकुंडा शाखा से अनुशंसित सात स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया.
नगर परिषद अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,सीओ एमएन मंसूरी, बैंक के मुख्य प्रबंधक रवि शंकर सिंह, प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर लुकेश कुमार सिंह, सामुदायिक संगठनकर्ता समरेश सिंह की मौजूदगी में सभी को बैंक परिसर में ऋण दिया गया.
सीओ एमएन मंसूरी ने बताया कि 100 स्ट्रीट वेंडर को चिन्हित कर उनकी सूची बनाई गई है, जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा. 10-10 हजार रुपया करके ॠण स्ट्रीट वेंडरों को दिया जाना है. स्ट्रीट वेंडर को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से यह ऋण उन्हें दिया जा रहा है.