झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

स्थानीय अस्पताल प्रशासन कोविड संक्रमित मरीज का पार्थिव शरीर परिवार वालों को जबरन सौंप रहा था । कुणाल षाड़ंगी ने उपलब्ध कराया एम्बुलेंस । पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किया गया

स्थानीय अस्पताल प्रशासन कोविड संक्रमित मरीज का पार्थिव शरीर परिवार वालों को जबरन सौंप रहा था । कुणाल षाड़ंगी ने उपलब्ध कराया एम्बुलेंस । पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किया गया

चाकुलिया CHC में सान्ड्रा पंचायत के बेनाशोली ग्राम निवासी देवाशीष मंडल की अस्पताल लाने के क्रम में ही मौत हो गई थी। अस्पताल लाने पर पता चला कि कोविड की रिपोर्ट पॉज़िटिव है। स्थानीय चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अस्पताल प्रबंधन जबरन मृतदेह परिवार वालों को सौंप रहा था । उनकी पत्नी भी पॉज़िटिव निकली और उनका रो रो कर बुरा हाल था। टीम नाम्या के सदस्य सिद्धांत बापी पानी एवं राजेश नामाता द्वारा जब इसकी जानकारी प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दी गई तो श्री कुणाल ने ज़िला प्रशासन को ट्वीट कर अंतिम संस्कार में मदद के लिए आग्रह किया। प्रशासनिक मदद मिलने में समय लग रहा था और पत्नी की रो रो कर तबियत बिगड़ रही थी। कुणाल षाड़ंगी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा कर मरीज के पार्थिव शरीर को जमशेदपुर विद्युत शवदाह गृह अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया।
नाम्या स्माईल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी किया गया ।
पीड़ित परिवार ने कुणाल षाड़ंगी एव नम्या स्माईल फ़ाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।