झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरयू राय झूठ की खेती कर मन्दिर पर कब्जा जमाने की फिराक में नए नए प्रोपगेंडा अपना रहे हैं :मन्दिर समिति

●रघुबर और सरयू गुट का नाम देकर मन्दिर की पवित्रता भंग कर रहे हैं सरयू समर्थक – राकेश साहू

●नैतिक पतन की तरफ बढ़ते कदम सरयू राय शहर में कर रहे औरंगजेब जैसा बर्ताव – चिंटू सिंह

●मीडिया के माध्यम से झूठा प्रचार प्रसार मन्दिर निर्माण को लेकर कर रहे हैं तथ्य के साथ प्रमाण दें और असमाजिक कौन इसका भी सबूत पेश हो :हरीश राय

●ईश्वरीय कार्य में अवरुद्ध पैदा कर सरयू ने यह साबित किया कि मैं हिन्दू विरोधी और अपने पद का दुरुपयोग कर धार्मिक कार्यो पर लगाई धारा144 – अप्पू तिवारी

आज मन्दिर निर्माण समिति के लोगो ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हर दिन अखबारों में छपता है कि मन्दिर निर्माण कार्य सरयू राय और उनके समर्थकों द्वारा कराया गया है इसका पुख्ता प्रमाण दें अन्यथा मिथ्या खबर देना बंद करें जबकि थाने में उनलोगों द्वारा यह कहा गया कि आपलोग ने जितना किया है अब हमलोग निर्माण करेंगे ,जिसका पूरा वीडियो ग्राफी है और जिला प्रशासन के समक्ष भी कही गई है,दूसरी घटना के बाद सरयू राय द्वारा मन्दिर कमिटी को रघुवर गुट का नामकरण देकर शहर के माहौल खराब करने पर तुले हुए हैं जबकि राकेश साहू और सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी हैं और अप्पू तिवारी आजसू के जिला प्रवक्ता हैं वहीं सोनू सिंह झामुमो नेता है हरीश राय सरयू राय के समर्थक रहे हैं और चिंटू सिंह हिन्दू वादी नेता हैं तो किस हैसियत से रघुवर गुट के हो गये इसका भी प्रमाण दें ।
उक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि सरयू राय इस मन्दिर के आड़ में जमीन छेकने और लोगो को दिग्भ्रमित करने की मंशा है साथ ही सरयू राय की नीयत है आपस में लड़वाना और केस मुकदमे करके फंसाने जेल भेजवाने यहां तक कि हत्या करवाकर राजनीति करना चाहते है शहर में इनका कारनामे जग जाहिर हो चुका है लेकिन मन्दिर से जुड़े सारे तथ्य आप सभी मीडिया के समक्ष रखते हैं और सरयू राय जिला प्रशासन के ऊपर दबाव देकर मन्दिर निर्माण कार्य रोकवा दिया।
सरयू और उनके समर्थक एक भी इंट लगाए है तो प्रमाण दें दूसरी तरफ स्थानीय का परिभाषा क्या होता है इसे भी स्पष्ट करें सुरेंद्र शर्मा बाहरी हैं राकेश साहू बाहरी हैं धुर्व मिश्रा बाहरी हैं हेमन्त साहू बाहरी हैं या 250 से ज्यादा लोग सहमति दें मन्दिर निर्माण समिति के पक्ष में कार्य निर्माण कराने और सहयोग करने का आश्वस्त किये हैं ,दूसरी तरफ जिला प्रशासन सरयू राय के इशारों पर कार्य कर रही है अगर सरयू राय चाहते हैं कि मन्दिर कमिटी के लोग जेल जायें तो मन्दिर कमिटी जेल जाने को तैयार हैं अगर मन्दिर कमिटी के कार्यकर्ताओं की हत्या सरयू राय करवाना चाहते है तो हमलोग उस मन्दिर के लिये बलिदानी देने को भी तैयार हैं उसी शहीद चौक पर संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से चिंटू सिंह,राकेश साहू,हरीश राय, प्रभात तिवारी,सोनू सिंह,वीर सिंह,अंकेश कुमार,सौरभ झा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे