झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला में रथ यात्रा में शामिल हुए सांसद गीता कोड़ा,पारंपरिक रीति रिवाज वैदिक मंत्रों के साथ रथ यात्रा निकली

सरायकेला में रथ यात्रा में शामिल हुए सांसद गीता कोड़ा,पारंपरिक रीति रिवाज वैदिक मंत्रों के साथ रथ यात्रा निकली

सरायकेला खरसावां जिला की कला नगरी सरायकेला में रथयात्रा महोत्सव के दूसरे दिन गोपबंधु चौक पर रात्रि विश्राम करने के बाद आज यात्रा का शुभारंभ हुआ जहां भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ मौसी बाड़ी के लिए पारंपरिक रीति रिवाज वैदिक मंत्रों के साथ रथ यात्रा निकली रथ यात्रा के अवसर पर पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा महाप्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा का विधिवत पूजा अर्चना कर रथ खींचा इस दौरान उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ से सुख समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ यात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ झारखंड की संस्कृति से समान रूप से जुड़े हुए हैं रथ यात्रा का यह त्यौहार ओडिशा की तरह झारखंड में भी भव्य रूप से मनाया जाता है रथ निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है।