झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा के बीच बाजार में ,कांड्रा थाना के समीप लेम्प्स के बगल में , जी के सी रॉड कम्पनी द्वारा बनाया गया नाली लीकेज हो गया है ,जिसके चलते सड़क पर बदबू दार पानी बह रहा है

सरायकेला खरसावां-सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा मौजा के बीच बाजार में ,कांड्रा थाना के समीप लेम्प्स के बगल में , जी के सी रॉड कम्पनी द्वारा बनाया गया नाली लीकेज हो गया है ,जिसके चलते सड़क पर बदबू दार पानी बह रहा है, ऐसा बदबू की वहां यदि दस मिनट खड़ा हो जाय तो कोरोना से भी खतरनाक बीमारी उत्पन्न हो जाएगा, वहां से होकर हजारों लोग पैदल चलते हैं और दुर्गंध झेलते हैं लेकिन किसी का भी नजर इस ओर नही है,और दूसरी बात ओवर लोड ट्रकों का आवागमन कोयला,लौहअयस्क,डस्ट,गाड़ी चलता है ओवर लोड होने के चलते और ढंका,होने के बावजूद भी पूरे सड़क में डस्ट गिरते रहता है जिससे पूरा सड़क धूल से दुषित हो जाता है और सड़क पर प्रदुषण फैल जाता है जिससे पुरा कांड्रा वासी दुषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं सड़क पर कम्पनी के द्वारा सफाई कराने का प्रावधान है ,लेकिन कंपनी प्रबंधन के द्वारा सफाई नहीं कराया जाता है सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता है, जबकि पंचायत भी साफ सफाई और प्रदूषण को रोकने में मूक दर्शक बना हुआ रहता है , यह कांड्रा पंचायत की पोल को खोलता है और प्रधानमंत्री के स्वछता अभियान का भी पोल खोलता नजारा दिखाई दे रहा है

विशेष संवाददाता जगन्नाथ मिश्र