झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसांवा जिला अंतर्गत डुमरा पंचायत की डुमरा ग्राम , रघुनाथपुर ग्राम ,डूरंग ग्राम,खुदी गोराऔर पालू बेड़ा में घनी आबादी बाला गांव है जहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है

सरायकेला खरसांवा जिला अंतर्गत डुमरा पंचायत की डुमरा ग्राम , रघुनाथपुर ग्राम ,डूरंग ग्राम,खुदी गोराऔर पालू बेड़ा में घनी आबादी बाला गांव है जहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है यहां मात्र तीन ही जन वितरण प्रणाली की दुकानें है ,बेल टांर में और महता बेरा में और विश्राम पुर में ,जंहा से समान लाने में उक्त सभी ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,दो तीन कार्ड धारी को मिलकर टेम्पो रिजर्व कर समान लाने जाना पड़ता है,और कुछ लोगों को पैदल ही जाना पड़ता है, यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है जब इसकी जानकारी झारखण्ड वाणी संवाददाता को हुआ तब झारखण्ड वाणी की टीम ग्रामीण क्षेत्रों के दौरा में निकले तो सच्चाई सामने आई इस गांव की मुखिया को इन समस्याओं पर विचार करने की तनिक भी फुर्सत नहीं है जब कि इन सभी गांवों में कार्डधारियों से आवेदन करवाकर इस समस्याओं का समाधान करवाया जा सकता है