झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र अंचल चांडिल के चावली बासा दिरलोंग ग्राम में बुजुर्ग महिला के साथ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है

सरायकेला खरसावां – सरायकेला जिला अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र अंचल चांडिल के चावली बासा दिरलोंग ग्राम में बुजुर्ग महिला के साथ अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है मामला है खाता संख्या 76 थाना नंबर 168खेसरा 1312,1316,1318,1320,1323,984 1324, एवं 1326,रकवा 0.86.334 दखल दिलाने का जानकारी हो की तरु भुइंया पति स्व हंसा भुइंया के जमीन का सीमांकन 26.8.2020 को ही कर दिया गया लेकिन उसका दखल दिलाने का प्रक्रिया अभी तक निजी स्वार्थ बस लंबित है, सवाल है उपायुक्त और आयुक्त से किस कारण वश अभी तक इनकी जमीन का दखल दिलाने की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई ,आज तीन चार साल से जमीन का हक नही दिला पाना अधिकारियों का निजी स्वार्थ से जुड़े होने का मामला है इसकी शीघ्र जांच कराई जाय और कारण की जांच की जाय और दोषी पाए जाने पर वैसे पदाधिकारियों की जिन्होंने अपना अधिकार का पालन नहीं किया है,सेवा समाप्त कर दिया जाना चाहिए,और पद का दुरुपयोग कर परेशान करने के लिए कानूनी कारवाई की जानी चाहिए सरकार के अवर सचिव का भी इन अधिकारियों को चिंता भय नहीं है पत्रांक 8509704,तारीख 8.11.2021 को उपायुक्त सरायकेला को समुचित कारवाई करने का आदेश दिया गया था
रपट जगन्नाथ मिश्रा