झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सप्ताह व्यापी श्री अग्रसेन जयंती समारोह तीसरे दिन का पहला कार्यक्रम श्री टाटानगर गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच के स्टील शाखा द्वारा सवामणी का किया गया आयोजन

सप्ताह व्यापी श्री अग्रसेन जयंती समारोह
तीसरे दिन का पहला कार्यक्रम श्री टाटानगर गौशाला में मारवाड़ी युवा मंच के स्टील शाखा द्वारा सवामणी का किया गया आयोजन

जमशेदपुर: अग्रसेन जयंती समारोह के तीसरे दिन आज सुबह मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के द्वारा श्री टाटा नगर गौशाला प्रांगण में गायों के लिए सवामणी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता और गोपालक भगवान श्री कृष्ण के पूजन के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर यजमान के तौर पर ग्यारह दंपतियों क्रमशः उषा विलोन चौधरी, कीर्ति लक्ष्मण अग्रवाल, खुशबू विकास कांवटिया, नेहा बजरंग साडूका, ज्योति उमेश अग्रवाल, नेहा सुशील अग्रवाल, मंजू महेश झाझरिया, लता प्रमोद खिरवाल, सरिता राजेश अग्रवाल, सुरेश संतोष कांवटिया और कमल रेखा अग्रवाल ने सवामणी गौ माता को अर्पित किया।
इस अवसर पर उषा विनोद चौधरी ने टाटानगर गौशाला को पुआल का शैड बनाने के लिए एक लाख रुपये का अनुदान राशि प्रदान किया। साथ ही घनश्याम कविता अग्रवाल दंपति ने एक गर्भवती गाय के लिए 7100 रुपये दान स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील शाखा के विलोन चौधरी, उषा चौधरी, रजनी बंसल, रुचि बंसल, कविता अग्रवाल, रिंकी कसेरा, पूजा केडिया, गायत्री सोनी और अनीता अग्रवाल उपस्थित थीं।
इस अवसर पर टाटानगर गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, पूर्वी सिंहभूम अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव संदीप मुरारका प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, दीपक कुमार अग्रवाल रासुका साकची मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कांवटिया, संजेश अग्रवाल निर्मल गोयल रजनी चौधरी और मिनी शाह के साथ अन्य कई लोग उपस्थित थे।