झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सूर्य मंदिर परिसर का चिल्ड्रेन पार्क रख रखाव के आभाव में झाड़ियों में हुआ तब्दील जमशेदपुर अक्षेस की अनदेखी पर जंगलों की साफ-सफाई को आगे आई सूर्य मंदिर समिति पिछले दिनों पार्क से पकड़ाया था जहरीला सांप

सूर्य मंदिर परिसर का चिल्ड्रेन पार्क रख रखाव के आभाव में झाड़ियों में हुआ तब्दील जमशेदपुर अक्षेस की अनदेखी पर जंगलों की साफ-सफाई को आगे आई सूर्य मंदिर समिति पिछले दिनों पार्क से पकड़ाया था जहरीला सांप

जमशेदपुर- सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर के पीछे स्थित चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों शासन व्यवस्था की घोर उपेक्षा का शिकार हो गयी है। चिल्ड्रेन पार्क के अंदर लंबे समय से साफ-सफाई का कार्य नहीं होने से पार्क में लंबी-लंबी झाड़ियां एवं लंबे घास उग आए हैं। जिससे झाड़ियों से जहरीले सांप, बिच्छु एवं विषैले कीड़े-मकोडे आये दिन निकलते रहते हैं, जिस कारण बच्चों का पार्क में जाना मुश्किल हो रहा है। बुजुर्गों के टहलने और बच्चों के खेलने के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाया गया यह पार्क रख रखाव नहीं होने के कारण अब झाड़ियों में तब्दील हो चुके हैं। पार्क में झूलों से ऊंची हो चुकी झाड़ियां स्थानीय विधायक एवं जमशेदपुर अक्षेस के विकास एवं रखरखाव के दावों की हवा निकालते हुए लोगों को मुंह चिढ़ाने लगे हैं। चिल्ड्रेन पार्क पर जमशेदपुर अक्षेस एवं स्थानीय विधायक सरयू राय की उदासीनता और लगातर हो रही उपेक्षा से सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पार्क के सम्पूर्ण साफ-सफाई का बीड़ा उठाया है। सोमवार को सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पार्क के अंदर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान मजदूरों द्वारा मशीन से लंबी घास की कटाई की गई एवं झाड़ियों को हटाया गया। इस दौरान पार्क में कई जहरीले जीव-जंतुओं को भी विचरण करते देखा गया। ज्ञात हो कि चिल्ड्रेन पार्क की साफ-सफाई का जिम्मा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के जिम्मे है।
साफ-सफाई अभियान में शामिल सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एक समय में चिल्ड्रेन पार्क अपनी खूबसूरती एवं रखरखाव के कारण बच्चों एवं शहरवासियों के लिए आकर्षण और मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन थे। परंतु विगत कुछ सालों में निर्दलीय विधायक सरयू राय की विद्वेषपूर्ण राजनीति के कारण पार्क अब झाड़ियों में बदल गया है। कई बार समाचारपत्रों के माध्यम से खबरें आने के बावजूद भी जमशेदपुर अक्षेस एवं स्थानीय विधायक की अनदेखी एवं कोई सुनवाई नहीं होने के कारण सूर्य मंदिर समिति ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पार्क की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया है। जिसमें मजदूरों के द्वारा पूरे पार्क की झाड़ियों को हटाने के साथ-साथ मशीन के द्वारा घासों को काटकर साफ किया जा रहा है। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब सांप निकला है। आए दिन पार्क में सांप निकलने की घटनाएं सामने आती हैं। इसके साथ ही पार्क में लगे झूले भी मरम्मती करण के आभाव में बेकार हो रहे हैं। बताया कि सूर्य मंदिर समिति का स्वच्छता अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पार्क बच्चों के खेलने योग्य नहीं बन जाए।
वहीं स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि चिल्ड्रेन पार्क के अंदर आये दिन सांप देखने को मिल रहा है। पार्क की साफ-सफाई अब बेहतर नहीं है। यहां कई बच्चे खेलते रहते हैं ऐसे में कभी भी अनहोनी हो सकती है। पार्क के साफ-सफाई की पुरानी व्यवस्था अब देखने को नही मिल रही है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता, शशि कांत सिंह, संतोष यादव, रूबी झा, बंटी अग्रवाल, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, रमेश तिवारी और अन्य कई लोग मौजूद रहे