झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सोलह  अगस्त जमशेदपुर में लगेगा महिला नेशनल फुटबॉल टीम का कैंप

सोलह  अगस्त जमशेदपुर में लगेगा महिला नेशनल फुटबॉल टीम का कैंप

 

फ्लैगशिप कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की तैयारी अब झारखण्ड में होगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड को महिला फुटबॉल के हब के रूप में विकसित करने हेतु नेशनल टीम के कैंप का आयोजन राज्य में करने की इच्छा जताई थी। संक्रमण काल में भी झारखण्ड की वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में शामिल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित किया गया था।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रयास के कारण ही 16 अगस्त 2021 से जमशेदपुर में महिला नेशनल फुटबॉल टीम का शिविर लगेगा। 20 जनवरी से 6 फरवरी, 2022 तक होने वाले एशियाई कप की महिला फुटबॉल खिलाड़ी यहां तैयार होंगे । राष्ट्रीय टीम के झारखंड में प्रवास से झारखण्ड के फुटबॉल खिलाड़ियों में खेलने एवं आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति बढ़ेगी।

झारखण्ड की बेटी को भी अवसर
खेल विभाग , झारखण्ड सरकार और फुटबॉल फेडरेशन की देखरेख मे नेशनल टीम कैंप का आयोजन होगा । सीनियर महिला टीम के 30 खिलाड़ी और आठ कोचिंग स्टाफ कैंप में रहेंगे। कैंप का आयोजन जमशेदपुर टाटा फुटबॉल एकेडमी में किया जाएगा। एशिया चैंपियनशिप के लिए आयोजित कैंप में वर्ल्ड कप अंडर-17 नेशनल टीम में झारखण्ड की सुमति कुमारी को भी शामिल किया गया है।
*=========================*
*=========================*शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में 19 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 59 टीका केंद्रों पर लाभुकों को कोविशिल्ड के डोज दिए जाएंगे । वरीय प्रभारी, वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा द्वारा जानकारी दी गई कि शहरी क्षेत्र में 18+ आयु वर्ग के लिए सिर्फ ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग से टीकाकरण किया जाएंगा वहीं 45+ आयु वर्ग में ऑनलाइन व वॉक मोड दोनों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ 18+ का टीकाकरण किया जाना है जिसमें 4 सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को छोड़कर अन्य सभी में वॉक इन व ऑन स्पॉट मोड में टीकाकरण किया जाएगा । लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर कोविड अनुचित व्यवहार यथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क का प्रयोग व नियमित अन्तराल में हाथों को सैनिटाईज करेंगे ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें तथा संक्रमण का प्रसार नहीं हो । जिलेवासी टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। आज रात 10:00 बजे के बाद अगले दिन के टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।

शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लिए 4 सेशन साईट संचालित किए जिसमें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से कोविशिल्ड के दोनों डोज दिए जाएंगे।

*शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लिए 15 सेंटर संचालित किये जाएंगे जिनमें 1 में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग तथा शेष 14 सेंटर में वॉक इन मोड में कोविशिल्ड के दोनों डोज दिए जाएंगे ।*

*ग्रामीण क्षेत्रों में 59 टीका केंद्रों पर 18+ के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित किया जाना है जिनमें 4 सेंटर में ऑनलाइन तथा शेष 55 सेंटर में वॉक इन मोड व ऑन स्पॉट मोड में कोविशिल्ड के दोनों डोज दिए जाएंगे ।*

*ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 10 बजे खोले जाएंगे स्लॉट*

*=========================**=========================**जिला उपायुक्त एवं वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी-सह-एसडीएम धालभूम ने रीजनल वैक्सीन स्टोर का किया निरीक्षण, मौके पर सिविल सर्जन तथा एसीएमओ रहे मौजूद

 

जिला उपायुक्त  सूरज कुमार एवं वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी-सह-एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा जेल चौक स्थित रीजनल वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान पदाधिकारियों ने सेंटर की स्टोरेज क्षमता एवं वैक्सीन स्टोर करने को लेकर उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया तथा सिविल सर्जन डॉ ए के लाल एवं एसीएमओ डॉ साहिर पाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

एसीएमओ डॉ साहिर पाल ने वरीय पदाधिकारियों को रीजनल वैक्सीन स्टोर की क्षमता को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वॉक इन कूलर एवं वॉक इन फ्रीजर इंस्टाल कर दिया गया है जिससे कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के लिए वैक्सीन स्टोर एवं सप्लाई की जाएगी । वॉक इन कूलर 32 क्यूबिक मीटर का है जिसकी क्षमता 5 लाख वैक्सीन का डोज रखने की है वहीं वॉक इन फ्रीजर 20 क्यूबिक मीटर का है तथा इसमें एक साथ लगभग 5000 आईस पैक जमाया जा सकता है। वॉक इन फ्रीजर का टेम्परेचर -20 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं वॉक इन कूलर का टेम्परेचर 2-8 डिग्री सेल्सियस रहेगा । जिला उपायुक्त ने कोल्हान प्रमंडल के लिए निर्बाध वैक्सीन सप्लाई व स्टोरज तथा रीजनल वैक्सीन स्टोर में अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

रीजनल वैक्सीन स्टोर के निरीक्षण के पश्चात जिला उपायुक्त ने जेल चौक में सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी आपत्ति जताई साथ ही चौक में दुकानदारों को अनिवार्य रूप से कोविड अनुचित व्यवहारों के अनुपालन के निर्देश देते हुए नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी ।*=========================**=========================*जिला प्रशासन द्वारा जुस्को प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि जुबली पार्क आने वालों के लिए आईडी प्रूफ(वोटर आईडी/आधार कार्ड आदि) की अनिवार्यता खत्म करें। गौरतलब है कि  जनप्रतिनिधियों द्वारा भी जिला प्रशासन से लगातार इस सम्बन्ध में पहल हेतु आग्रह किया जा रहा था तथा विभिन्न संस्थानों द्वारा भी इसके लिए आग्रह किया जा रहा था, जिसे देखते हुए एवं आम नागरिकों की सहूलियत के मद्देनजर भी जुस्को को पहचान पत्र की अनिवार्यता खत्म करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कोविड के संक्रमण को देखते हुए जुबली पार्क घूमने आने वाले नागरिकों से अपील किया जाता है कि वे इंट्री गेट पर अपना नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य दर्ज करेंगे ताकि पार्क में संक्रमण की अवस्था में कोविड कांटैक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। साथ ही आम जनों से अपील है की कोविड उचित व्यवहारों यथा मास्क का प्रयोग, सैनेटाइज़र का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन अवश्य करेंगे ।*=========================*

*झारखण्ड कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 11 कोरोना संक्रमित, पूरे झारखण्ड में 32 नए पॉजिटिव मामले, 1 संक्रमित की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 347530 पॉजिटिव मामले, 223 सक्रिय मामले, 342176 ठीक, 5131 मौतें हुई है।*