झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर की गई चर्चा सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगरानी, पंडालों में पुरुष और महिला बल की रहेगी तैनाती- पुलिस अधीक्षक

समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर की गई चर्चा सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष निगरानी, पंडालों में पुरुष और महिला बल की रहेगी तैनाती- पुलिस अधीक्षक

*अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी विशेष निगरानी, सभी पंडालो के आस पास तथा वाहन पार्किंग जोन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा-उपायुक्त

*पूजा समिति सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें, सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों का हो निर्माण यह सुनिश्चित करें- उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा/दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई,अपर उपायुक्त सुबोध कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यलय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल समेत अन्य पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे
बैठक के दौरान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने सर्वप्रथम समिति सदस्यों के (सिविल सोसाइटी के सदस्यगण) से क्षेत्र की समस्याओं तथा उसके समाधान को लेकर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी आपसी तालमेल स्थापित कर आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न हो यह सुनिश्चित करें उपायुक्त नें कहा सभी पंडालों के आस-पास चलन्त शौचालय, पेयजल, डस्टबिन की समुचित व्यवस्था हो, सुरक्षा में मद्देनजर पुलिस बल एवं वालंटियर्स की प्रतिनियुक्ति हो तथा पंडाल के आस-पास एवं शहर के मुख्य चौक-चौराहे की ससमय सफाई हो यह सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी–बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पंडाल निर्माण में गुणवत्ता , सड़क से दुरी, अग्निशमन की व्यवस्था, अलग–अलग प्रवेश और निकासी द्वार, पंडाल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा, वाहन पार्किंग जोन में सीसीटीवी कैमरा समेत विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं का जायजा लें तथा अपने अधीन पदाधिकारियों को क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करें।
उपायुक्त ने कहा जागरूकता उद्देश्य से सभी पूजा पंडाल के आस-पास क्या करें, क्या ना करें एवं पंडाल के आस पास की व्यवस्था, सड़क मार्ग से सम्बन्धित बैनर स्थापित करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन एवं समिति सदस्यों की टीम को विशेष निगरानी रखने को कहा।उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने तथा यह सुनिश्चित कराने को कहा कि किसी तरह की अश्लील या भड़काऊ गाने नहीं बजाएं जाएं।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने सभी एसडीपीओ – एसडीओ, थाना प्रभारी बीडीओ/सीओ को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा–निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। अगर कहीं भी उन्माद पैदा करने वाले पोस्ट तस्वीर कंटेंट आदि दिखे तो उस पर तत्काल एक्शन लेते हुए एडमिन पर कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने अतिसंवेदनशील – संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, थानों को उपलब्ध कराएं गए बल द्वारा नियमित फ्लैग मार्च निकालने को कहा।
*===================================*