झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में खनन टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में खनन टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला ने 26.08.2022 को आयोजित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश एवं कृत कार्रवाई की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि अवैध खनन, अवैध शराब विक्रेताओं एवं अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध किए जाने वाली छापामारी में थाना प्रभारी या संबंधित पुलिस उपाधीक्षक को सूचित करते हुए पुलिस बल का उपयोग करें।
अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने कहा कि अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।
अपर जिला दंडाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.08.2022 के उपरांत की गई कार्रवाई में अब तक कुल मामले 18, दर्ज प्राथमिकी 06, जप्त वाहन 26, एवं वसूली की गई राशि 3,23,80,000/- रुपया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के विरूद्ध करवाई में और अधिक तीव्रता लाने की आवश्यकता है अवैध बालू की रोकथाम हेतु रात में भी छापेमारी की जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कार्यपालक विद्युत अभियंताओं को निर्देशित किया कि जो एजेंसी विद्युत मीटर रीडिंग करती है उससे प्रत्येक महीने विद्युत बिल उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं । अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं से कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा विद्युत बिल अधिक प्राप्त होने की शिकायत मिल रही है इस पर उन्होंने सभी अभियंताओं को इस संदर्भ में समीक्षा करने को कहा है अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला ने बताया कि उनके अनुमंडल में अवैध खनन भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
सहायक उत्पाद आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रेताओं एवं अवैध शराब चुलाई, महुआ शराब बिक्री के विरुद्ध में करवाई करने के लिए पुलिसबल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया जब भी उन्हें अवैध खनन एवं अवैध शराब विक्रेताओं पर दिन एवं रात जब भी करवाई की आवश्यकता है पुलिस बल उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस बैठक में संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उपस्थित थे।
*=============================*