झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम से इंडिया प्रत्याशी जोबा मांझी ने किया नामांकन सीएम चंम्पाई सोरेन कल्पना सोरेन सहित विधायकगण रहे मौजूद

सिंहभूम से इंडिया प्रत्याशी जोबा मांझी ने किया नामांकन सीएम चंम्पाई सोरेन कल्पना सोरेन सहित विधायकगण रहे मौजूद

सिंहभूम चाईबासा :- लोकसभा चुनाव में सिंहभूम से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा मांझी ने कांग्रेस भवन चाईबासा से रोड शो निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पहुंची और नामांकन दाखिल किया. जहां जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के समक्ष जोबा मांझी ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है.
इससे पूर्व जोबा माझी ने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नामांकन के लिए चाईबासा पहुंची जोबा माझी के नामांकन दाखिल करने के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, कल्पना सोरेन, जेएमएम प्रदेश महासचिव सुब्रत भट्टाचार्या, विधायक निरल पूर्ती, विधायक सुखराम उरांव, महुआ माजी आदि मौजूद रहे. जोबा मांझी ने अपने जीत का दावा किया.
नामांकन से पहले जोबा मांझी ने अपने पति को श्रद्धांजलि देने के बाद सोशल मीडिया पर X पर लिखा कि ‘जन-जन के दिलों में बसने वाले जनप्रिय नेता मेरे दिवंगत पति वीर शहीद देवेन्द्र माझी के आशीर्वाद और आप सबों के अपार स्नेह एवं समर्थन के साथ आज नामांकन के लिए अपने आवास से चाईबासा के लिए प्रस्थान कर रही हूं. जोहार वीर शहीद देवेन्द्र माझी अमर रहें. झारखण्ड के शहीदों को नमन
सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी आज नामांकन के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरूआ, झामुमो जिला महासचिव सोनाराम देवगम आदि अन्य कई लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रही है उनका सीधा मुकाबला भाजपा की गीता कोड़ा से होगा
श्रीमती मांझी अपने दिवंगत पति देवेन्द्र नाथ मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके समाधि स्थल पहुंची। यहां सैकड़ों की संख्या में जुटे जोबा मांझी के समर्थकों ने जोबा माझी के समर्थन में नारेबाजी की। उसके बाद जोबा का काफिला चाईबासा के लिए रवाना हो गया। इधर संवाददाताओं के सवालों पर जोबा मांझी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहा कि पार्टी के एक एक कार्यकर्ता सिंहभूम सीट जीतकर हेमंत सोरेन के अपमान का बदला लेने के लिए आतुर है। येही वजह है कि सिंहभूम के कोने कोने से लोगों का हुजूम उनके नामांकन के लिए उमड़ पड़ा है बता दें कि जोबा माझी के नामांकन में मुख्यमंत्री चंम्पाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, महागठबंधन दल के नेता उपस्थित थे। इनके द्वारा एक सभा का भी आयोजन किया गया।