झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कांग्रेस से बगावत कर जमशेदपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव

सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कांग्रेस से बगावत कर जमशेदपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे चुनाव

जमशेदपुर- सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस के विभिन्न पदों से भी अपना इस्तीफा दे दिया श्री सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव सह झारखण्ड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को फैक्स के माध्यम से इस्तीफा भेज दिया हूं
श्री सिंह ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा चुनाव मैं नहीं जनता चूनाव लड़ रही है जमशेदपुर की जनता को विकल्प दे रहा हूं जमशेदपुर की जनता के समक्ष स्थानीय मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच खड़ा हूं जमशेदपुर की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है लेकिन जनता के समक्ष विकल्प दे रहा हूं श्री सिंह ने कहा कि समीर महंती बलि का बकरा है उससे मुझे कोई लड़ाई नहीं है मेरी टक्कर विधुत वरण महतो के साथ होगी श्री सिंह ने कहा कि महागठबंधन का बंधूआ मजदूर हमलोग पार्टी का नहीं हैं श्री सिंह ने कहा कि सोमवार से लोकसभा चुनाव का नामांकन प्रारंभ होने वाला है और पार्टी अब तक प्रत्याशी घोषणा करने के बजाय इंतजार ही कर रही है इससे पार्टी कार्यकर्ता अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं लोग इसे मैच फिक्सिंग का नाम दे रहे हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं इन्हीं सब बातों को लेकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडने का फैसला किया है ताकि क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूं श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने विगत पैंतीस वर्षों से कांग्रेस का दामन थामे रखा अंत तक वे चुनाव में प्रत्याशी के रूप में दावेदार थे अंत में पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर खुद लोकसभा चुनाव लडने का मन बना लिया है श्री सिंह ने कहा विधुत वरण महतो ने लोगों को दस वर्षों से ठगने का काम किया है और क्षेत्र के विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया
इस संवाददाता सम्मेलन में जितेन्द्र सिंह,लटन खान, पप्पू शर्मा, अब्बूल कलाम, सुनील रजक और मुकेश झा मौजूद थे