झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिंहभूम कांग्रेस आई सांसद आखिरकार बीजेपी में शामिल हो ही गई कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर विगत  चार माह से चल रही थी सुर्खियों में

सिंहभूम कांग्रेस आई सांसद आखिरकार बीजेपी में शामिल हो ही गई कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर विगत  चार माह से चल  रही थी सुर्खियों में

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव से पहले फिर कोल्हान की राजनीति में एक बार हलचल हुई है, और कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा बीजेपी के दामन थाम ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल नेता अमर बाउरी के समक्ष भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है और सदस्यता ग्रहण कर ली है।इसको लेकर पिछले कई महीनों से लगातार सुर्खियां बनी हुई थी झारखंड के राजनीति में आगामी होने वाले चुनाव को देखते हुए यह भाजपा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और जीत माना जा रहा है। गीता कोड़ा ने कहा कि मोदी से प्रभावित होकर और कांग्रेस के नीतियों से नाराज होकर शामिल हुई भाजपा में
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षा सह सांसद गीता को़ड़ा भाजपा में हुई शामिल, कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
विगत चार महीने पहले से ही कयास और चर्चाएं तेज थी कि  चाईबासा से कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा भाजपा में शामिल होगी. आखिरकार गीता कोड़ा ने कमल का दामन थाम लिया है. गीता कोड़ा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें रांची स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पार्टी में शामिल करवाया और भाजपा की सदस्यता दिलायी . इस मौके पर झारखंड विधानसभा में नेता विपक्ष अमर बाउरी और बाघमारा से बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो भी मौजूद रहे

इस दौरान गीता कोड़ा ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि देश को गर्त में डालने के साथ ही तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस करते आई है. इतना हीं नहीं, उन्होंने इसे परिवारवादी पार्टी भी बताया. गीता कोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भी शुक्रिया अदा किया . उन्होंने भाजपा के साथ विकास में कदम से कदम मिलाने की बात कही

गीता कोड़ा के आने से भारतीय जनता पार्टी को कोल्हान में एक मजबूत चेहरा मिला है, जिसका फायदा बीजेपी को मिलेगा. इधर, झारखंड में विपक्षी गठबंधन के लिए यह बड़ा झटका के तौर पर भी देखा जा रहा है. पहले से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी  लेकिन जब भी उनसे भाजपा में शमिल होने के संबंध के बारे पूछा जाता था तो लगातार इससे इंकार करती थी. हालांकि इन दिनों कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रही थी.

जानकार सूत्रों के अनुसार गीता कोड़ा ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार थी जिसने चाईबासा सीट से जीत का परचम लहराया था. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी है.

सरायकेला खरसावां ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने से संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा और विगत चार महीने से ऊहापोह की स्थिति में राजनीतिक क्षेत्र में बनी हुई थी जिससे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही थी श्री अंबुज ने कहा कि गीता कोड़ा अकेले गई है और अकेली है कांग्रेस संगठन के लोग संगठन के साथ हैं और अंत तक बने रहेंगे

झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस रिजवी छब्बन ने गीता कोड़ा के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है और कहा कि गीता कोड़ा को भाजपा संगठन ने ईडी और सीबीआई का जांच के नाम पर डराकर भाजपा में शामिल कराया जानकार सूत्रों के अनुसार भाजपा ने गीता कोड़ा को भाजपा में शामिल होने के लिए डेड लाइन 27 फरवरी कहा गया था ईडी और सीबीआई के जांच के कारण गीता कोड़ा अपने सुहाग और मासूम बच्चों को बचाने के लिए आज  26 फरवरी को भाजपा की कमल को थाम ली