झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सिद्धू कान्हू स्कूल मानगो में लीगल लिट्रेसी क्लब का गठन बच्चे जाने कानून की बारीकियां

सिद्धू कान्हू स्कूल मानगो में लीगल लिट्रेसी क्लब का गठन बच्चे जाने कानून की बारीकियां

जमशेदपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा मानगो स्थित सिद्धू कान्हू स्कूल में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया साथ ही वहां लीगल लिट्रेसी क्लब का भी गठन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे वहीं अन्य अतिथियों में मध्यस्थ अधिवक्ता राजेश दास , लीगल कौंशील प्रमुख विदेश सिंह , कौंशिल सदस्य योगिता कुमारी एवम अंकित आंनद मंच पर विराजमान थे। सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल की बच्चियों द्वारा स्वागत गान गाकर की गई । डालसा सचिव ने स्कूली बच्चों को कानून की बारीकियां के साथ साथ पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से कैसे करें कि अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें उन्होंने बच्चों को अपने मुकाम हासिल करने के लिए कई तरह के उदाहरण देकर समझाने का भी प्रयास किया और कहा कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपने अधिकार व मौलिक कर्तव्य को भी जानने की जरूरत है डालसा सचिव ने बच्चों को पढ़ लिख कर जीवन में कुछ बनने की नसीहत दी । वहीं मध्यस्थ अधिवक्ता राजेश दास , लीगल कौंसिल के प्रमुख विदेश सिंह , लीगल कौंसिल सदस्य योगिता कुमारी एवम अंकित आनन्द ने विभिन्न तरह के कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इस दौरान उन्होंने डालसा के कार्य व उद्देश्य, घरेलू हिंसा , बाल विवाह बालश्रम , गुड टच , बैड टच , पोस्को एक्ट, यौन उत्पीड़न आदि कई कानूनों के बारे में बताया गया । इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में पीएलवी नागेन्द्र कुमार , आशीष प्रजापति , संजय तिवारी , सदानंद महतो, डालसा स्टाप सहित स्कूल के सभी शिक्षक गण , छात्र छात्राऐं काफी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया