झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्रीकांत गोछायत भद्रक उड़ीसा से साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर हैं

जमशेदपुर- श्रीकांत गोछायत भद्रक उड़ीसा से साइकिल से अयोध्या की यात्रा पर हैं। भद्रक से चलने के बाद बॉम्बे चौक, जामसोला बॉर्डर (बहरागोड़ा) में रुके थे। फिर वे जमशेदपुर पहुंचे। भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने इस बारे में जानकारी दी है कि सायकिल यात्री की भेंट श्री पोद्दार के बेटे अचल पोद्दार से संयोगवश नेशनल हाईवे में हो गई। वह उनको अपने घर ले आये। बहुत थके होने से उन्होंने भोजन कर रात्रि विश्राम किया।
पोद्दार ने कहा कि भगवान श्री राम की कृपा से हम सब का सौभाग्य रहा कि सायकिल यात्री श्री राम भक्त (हनुमान जी के समान) के हम सब ने दर्शन किये।
बताया कि प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे यात्रा प्रारंभ करते हैं। प्रतिदिन लगभग 100 से 125 किलोमीटर साइकिल से चलते हैं।
साइकिल यात्री श्रीकांत गोछायत मंगलवार की प्रातः विदा हो गए। उक्त समय श्री पोद्दार के परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के दो-तीन घरों के लोग भी उपस्थित थे।
विदाई के समय श्री पोद्दार के अलावे अचल पोद्दार, अरुणा पोद्दार, बबली पोद्दार, नभ्य पोद्दार (लिटिल), लक्ष्मी पदा सारंगी, बिजन मंडल, ज्योति षाडंगी, श्रुति षाडंगी एवं डोली षाडंगी उपस्थित थे।
विदित हो कि भारतीय जन महासभा के द्वारा अगले पड़ाव रांची में साइकिल यात्री के ठहरने आदि की व्यवस्था कर दी गई है। रांची से अगला पड़ाव होगा हजारीबाग। वहां भी व्यवस्था कर दी गई है। उसके बाद के पड़ाव गया में भी व्यवस्था की गई है।