झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन का दूसरा कार्यक्रम में कदमा के वरिष्ठ एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया

श्री अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज तीसरे दिन का दूसरा कार्यक्रम का आयोजन संध्या चार बजे से कदमा के श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी मंदिर में हुआ.
सर्वप्रथम श्री अग्रसेन महाराज की विधिवत पूजा एवं आरती की गई. उसके बाद कदमा के वरिष्ठ एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गयामें. इनमें शंकर मित्तल, देवी सहाय पटवारी, मुरारी लाल अग्रवाल, शंभू मित्तल, द्वारका खेमका, नाथूलाल खेमका, द्वारका प्रसाद अग्रवाल प्रमुख थे।
उसके बाद आईएससीएस की परीक्षा में 95% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चे शिखर मोदी, हर्षित खेमका और उमंग डंगबाजिया को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात कदमा स्थित
श्री लक्ष्मीनारायण मारवाड़ी मंदिर और धर्मशाला के कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए पवन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल (भाटिया बस्ती) विजय गोयल और पंडित अजय शर्मा को सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम कदमा अग्रवाल सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद गुप्ता और सचिव संतोष गर्ग की देखरेख में संपन्न हुआ सभी कार्यक्रमों के संयोजक सत्य नारायण अग्रवाल,अशोक मोदी राजू मोदी और संयोजिकाएं छाया गुप्ता स्नेहा मोदी सुनीता मोदी और उषा शर्मा थीं।
इस कार्यक्रम में जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,महासचिव संदीप मुरारका, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, अशोक भालोटिया अशोक मोदी, निर्मल काबरा, उमेश शाह, अरुण बाकरेवाल, बासुदेव चौधरी, महावीर अग्रवाल, विजय खेमका, पवन अग्रवाल, सोनारी भायली महिला मंडल की अध्यक्ष कविता अग्रवाल,अनीता अग्रवाल, छाया गुप्ता, ओम अग्रवाल, सुनीता मोदी, स्नेहा मोदी, उषा शर्मा और किरण खेमका सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।