झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्रावण के पवित्र माह की तीसरी सोमवारी को सूर्य मंदिर समिति द्वारा आयोजित हो रही जलाभिषेक यात्रा की तैयारी का जायज़ा आज मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया

जमशेदपुर: श्रावण के पवित्र माह की तीसरी सोमवारी को सूर्य मंदिर समिति द्वारा आयोजित हो रही जलाभिषेक यात्रा की तैयारी का जायज़ा आज मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया। बारीडीह बस्ती स्थित हरि मैदान एवं भोजपुर छठ घाट का दौरा किया गया। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके नियमित कार्यक्रम स्थलों के प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर समिति द्वारा तीसरी सोमवारी के जलाभिषेक यात्रा के महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। जिसमें जमशेदपुर के हज़ारों श्रद्धालुओं के आने की तैयारी की गई हैं। श्रद्धालु बारीडीह बस्ती स्थित भोजपुर छठ घाट सुवर्णरेखा नदी से कलश में जल उठाने के उपरांत प्रातः छह बजे हरि मैदान में एकत्रित होंगे। वहाँ प्रातः सात बजे संकल्प पूजन उपरांत जलाभिषेक यात्रा प्रारंभ होगी। हरि मैदान से यात्रा प्रारंभ हो मर्सी हॉस्पिटल के सामने से गुजरते हुए बारीडीह बाजार गोलचक्कर से साकची- सिदगोड़ा मेन रोड होते हुए 28 नंबर से सूर्यधाम पहुँच कर शिवालय में भोलेनाथ पर जल अर्पण कर पूर्ण होगी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमिटी द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई हैं। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए जलाभिषेक यात्रा के पूरे रास्ते में तोरणद्वार एवं भगवा झंडे से सुसज्जित किया जाएगा।
आज कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेने के दरमियान मुख्य रूप से दिनेश कुमार, भूपिंदर सिंह, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा, सुशांतो पांडा, शशिकांत सिंह, महेंद्र यादव, शशि यादव एवं अन्य कई लोग उपस्तिथ थे।