झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सहकार भारती महिलाओं को रोजगार खड़ा करने में मदद कर रहा

सहकार भारती महिलाओं को रोजगार खड़ा करने में मदद कर रहा
जमशेदपुर । बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में लगे स्वदेशी मेला में सहकार भारती के स्टॉल पर ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. स्वदेशी मेला घूमने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि स्वदेशी को अपनाना है भारत को अखंड बनाना है । सहकार भारती महिला सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित प्रोडक्ट को बाजार उपलब्ध कराकर महिलाओं के लिए रोजगार खड़ा कर रहा है । इसके कई प्रॉडक्ट खादी ग्रामोद्योग इंडिया द्वारा भी लांच किया गया है. इस तकनीकी ब्रांड का स्थानीय सम्पर्क कार्यालय बिष्टुपुर स्थित 231, तुलसी भवन में स्वदेशी केन्द्र के नाम से संचालित किया जा रहा है । मेला स्टॉल में उपस्थित सहकार भारती के महिला प्रमुख प्राची सर्व प्रिया ने कहा कि हमलोग विशेषकर महिलाओं को मार्केटिंग का गुर सिखाते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम करते हैं । साथ ही उनके द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं को बेचने के लिए मार्केट उपलब्ध भी कराते हैं ताकि वे दूसरे पर आश्रित न रहकर खुद स्वाबलंबी बन सकें  वहीं सहकार भारती के प्रदेश मंत्री अजय सचदेवा एवं जिला अध्यक्ष बाबु लाल नाग तथा कार्यालय प्रमुख अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि सहकार भारती के अधिकांश वस्तुएं प्राकृतिक और जैविक प्रोडक्ट्स हैं तथा रसायन मुक्त हैं . इसकी विशेषता है कि इसके अष्ट लाभ है, जिसमें यह एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, इको फ्रेंडली, नॉन टॉक्सिक और दुर्गंध मुक्त है. स्वदेशी मेले में लगे स्टॉल पर इसकी अच्छी डिमांड हो रही है और लोग इसको पसंद भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस स्टॉल पर कशीदाकारी वस्तुएं , होली के लिए डीजाइन युक्त कपड़े, देशी घी , जैविक मधु, नहाने का साबुन  मच्छर भगाने वाला अगरबती , मशाला पाउडर आदि दर्जनों प्रकार के हस्त निर्मित प्रोडक्ट्स उचित मूल्य पर सुगमता पूर्वक मिल रहे हैं । उन्होेंने कहा कि आने वाले समय में सहकार भारती काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. गांव-गांव में इन प्रोडक्ट्स का यूनिट लगेगा तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस मौके पर सहकार भारती के राजेश महतो भी मौजूद थे।