झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा दुमका माडल कालेज: डॉ संजय

शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा दुमका माडल कालेज: डॉ संजय

दुमका : सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दुमका माडल कालेज शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। यह डिग्री कालेज है। शहर के विजयपुर में इस कालेज में सही प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है जिससे कि बेहतरीन माहौल में छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। डॉ संजय आज माडल स्कूल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की जो भी थोड़ी बहुत कमियां हैं विश्वविद्यालय उसे जल्द ही पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कालेज के खुलने से विजयपुर के आसपास ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में दूरदराज के छात्र भी नामांकन के लिए आएंगे संवाददाता सम्मेलन में कालेज के वर्शर डॉ शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि हरे भरे वातावरण में बने यह कालेज छात्रों को आकर्षित करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस महाविद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय कंपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ेगा। वहीं एसकेएमयू के सीसीडीसी डॉ विजय कुमार ने कहा कि कोई भी महाविद्यालय तभी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दे सकता है जब शिक्षक छात्र और न शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में समन्वय स्थापित कर सकने में कामयाब हो और इस मामले में यह महाविद्यालय समन्वय स्थापित करते हुए इतिहास बनाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रथम प्राचार्य मैरी मारग्रेट टुडू और महाविद्यालय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विजयपुर गांव के ग्राम प्रधान जियाराम हेम्ब्रम के साथ काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

रपट: मोहित कुमार