झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

शिकायत के तीन महीने के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी  ब्यूटी पार्लर से सी सी टीवी डी वी आर जप्त

शिकायत के तीन महीने के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी  ब्यूटी पार्लर से सी सी टीवी डी वी आर जप्त

जमशेदपुर-  सोनरी स्थित मेट्रोना ब्यूटी पार्लर के चेंजिंग रूम में सी सी टीवी कैमरे में महिलाओं की विडियोज कैद करने के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद सोनारी थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए मामले को सोनारी थाना कांड संख्या – 26/2024 के रूप में दर्ज कर लिया है। इतना ही नहीं बल्कि नवपदस्थापित डीएसपी निरंजन तिवारी एवं थानाध्यक्ष सोनारी द्वारा ब्यूटी पार्लर से सी सी टीवी डीवीआर भी जप्त करते हुए आरोपी संचालिका को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41A के तहत नोटिस भी दी गई है। शिकायतकर्ता ने बताया की पुलिस ने स्वयं मेरा एवं मेरी पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है एवं आगे की कानूनी प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है।
इस प्रकार के अपराध के विरुद्ध पुलिस की सख्त कारवाई स्वागत योग्य- रविशंकर पाण्डेय, अधिवक्ता
इस मामले में शिकायतकर्ता के अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने पुलिस की कारवाई को आवश्यक बताते हुए कहा की इस प्रकार के अपराध समाज में महिलाओं के बीच असुरक्षा की भावना पैदा करती है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कारवाई अपराध के प्रति पुलिस की गंभीरता को दर्शाता है।