झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार एमजीएम थाना अंतर्गत डोभापानी एवं छोटा बांकी में छापामारी कर तीन अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया

एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह में निर्माणाधीन इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग रिसर्च का आज दो सदस्यीय सेंट्रल टीम एवं जॉइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रविशंकर विद्यार्थी ने निरीक्षण किया इस मौके पर सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन भी मौजूद थे गौरतलब है कि बारह एकड़ में बनाये जा रहे सेंटर में अब तक हुए निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर टीम ने जानकारी प्राप्त की तथा निर्माण कार्य पूरा करने में आ रही समस्याओं से अवगत हुए।
*=============================*
**============================*
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार एमजीएम थाना अंतर्गत डोभापानी एवं छोटा बांकी में छापामारी कर तीन अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके पर टीम द्वारा अवैध चुलाई अड्डे पर चुलाई हेतु रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
छापामारी में जावा महुआ दस हजार किलो एवं
महुआ शराब- दो सौ लीटर के करीब जब्त किया गया
*=============================*
*=============================*
*स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने देर रात्रि सड़क पर निकले एसडीएम धालभूम*

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा देर रात्रि साकची एवं बिष्टुपुर क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले। मौके पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम धालभूम ने सड़क पर दिखे लोगों से बाहर निकलने का कारण जाना साथ ही कुछ दुकानदार जो निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद दुकान बंद नहीं किये थे उन्हें कड़ी फटकार लगाई। बिष्टुपुर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर एसडीएम धालभूम द्वारा शक्ति होटल को सील करने की कार्रवाई की गई। होटल को रात आठ बजे के बाद खुला पाया गया तथा कुछ लोग होटल में खाना खाते भी पकड़े गए। गौरतलब है की रात आठ बजे के बाद सभी तरह की दुकानें बंद रखने का निर्देश है तथा मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य अनावश्यक गतिविधि के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही है।
*=============================*