झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स की तेजी शुरुआत, 311 अंक बढ़कर खुला

*सेंसेक्स की तेजी शुरुआत, 311 अंक बढ़कर खुला*

*आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 310.58 अंक की तेजी के साथ 52885.04 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 85.50 अंक की तेजी के साथ 15832.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,421 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,099 शेयर तेजी के साथ और 258 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 64 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 6,156.45 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 3,081.00 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 12,199.75 रुपये के स्तर पर खुला।

ब्रिटानिया का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 3,650.05 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा स्टील का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 1,118.50 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

बजाज ऑटो का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 4,164.85 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर 1 रुपये की गिरावट के साथ 234.60 रुपये के स्तर पर खुला।

नेस्ले का शेयर करीब 46 रुपये की गिरावट के साथ 17,602.95 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 979.85 रुपये के स्तर पर खुला।