झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सेंसेक्स धड़ाम : 471 अंक टूटकर हुआ बंद

*सेंसेक्स धड़ाम : 471 अंक टूटकर हुआ बंद*

*आज बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 471.01 अंक की गिरावट के साथ 48690.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 154.30 अंक की गिरावट के साथ 14696.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,233 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,587 शेयर तेजी के साथ और 1,488 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 158 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 8 पैसे की कमजोरी की के साथ 73.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 326.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 1,454.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 81 रुपये की तेजी के साथ 6,817.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 226 रुपये की तेजी के साथ 225.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

यूपीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 691.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

टाटा स्टील का शेयर करीब 55 रुपये की गिरावट के साथ 1,179.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 707.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 916.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 398.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचयूएल का शेयर करीब 73 रुपये की गिरावट के साथ 2,328.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।