झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय जांच की कही बात

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय जांच की कही बात

त्रिकुट रोपवे हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर नजर रखे हुए हैं और बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की बात कही है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर जिला के त्रिकुट पहाड़ पर रोपवे के तार टूटने से हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एनडीआरएफ और बचाव दल की ओर से लोगों को सकुशल निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. इसमें विशेषज्ञों की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि इस हादसे पर सरकार की पूरी नजर है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए सरकार की ओर से लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
त्रिकुट रोपवे हादसे पर राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही. उन्होंने कहा कि देवघर रोपवे हादसा कैसे और किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी विस्तृत और उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़ितों को सहायता पहुंचाने का है. झारखंड सरकार, भारत सरकार, इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स की मदद से राहत कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की है. एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगी है. घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो इसका निर्देश दिया गया है