झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने हुए पेश पूछताछ जारी

सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने हुए पेश पूछताछ जारी

वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारा महा गठबंधन अटूट है. हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री आवास के बाहर सड़क पर बैठे कार्यकर्ता झंडा बैनर और केंद्र की सरकार के खिलाफ तख्तियां लिए हैं कार्यकर्ता. मुख्यमंत्री आवास के गेट पर मंच पर कांग्रेस राजद के सभी मंत्री मौजूद. विधायक अनूप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर से वापस आने तक यहीं बैठेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के द्वारा सम्मन जारी किए जाने के बाद गुरुवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंच गए है. कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर पहुंचे. गौरतलब है कि सीएम से पूछताछ करने के लिए ईडी के कई वरीय अधिकारी एक दिन पूर्व ही रांची पहुंच चुके है
मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ के विरोध में राज्य के अलग-अलग जिलों से आए, झारखंड मुक्ति मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने के लिए मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल पड़े हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के मौजूदगी में आक्रोशित झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रही है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र के आदेश पर ईडी बेवजह उनके नेता को परेशान कर रही है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर ईडी ऑफिस के लिए रवाना. ईडी ऑफिस जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुजी से की मुलाकात उनका आशीर्वाद लिया. गुरुजी के आवास से ईडी ऑफिस के लिए निकले मुख्यमंत्री. आवास के बाहर जमा झामुमो कार्यकर्ताओं से पार्टी के नेता करेंगे बातचीत.
सीएम ने कहा कि ईडी के सम्मन पर मुझे ईडी कार्यालय बुलाया गया है. मुझे जाना है.मुझ पर जो आरोप लगे हैं वह कहीं से भी उचित नहीं है. मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं मगर जिस तरह से मुझ पर सम्मन किया जा रहा है, उससे लगता है जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं. सरकार गिराने का षडयंत्र किया जाता रहा है.रांची के हिनू चौक से लेकर एयरपोर्ट स्थित होटल ग्रीन एकड़ तक धारा 144 लागू किया गया.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पहुंचे सीएम आवास, मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास. विधायक प्रदीप यादव पहुंचे सीएम आवास.विधायक सरफराज अहमद पहुंचे सीएम आवास.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ईडी के समक्ष उपस्थित होने वाले हैं. इसको लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. बीजेपी दफ्तर से लेकर विभिन्न स्थानों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इधर बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके जरिए भय का माहौल पैदा की जा रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि इसके जरिए शहर में भय का माहौल झामुमो ने पैदा कर दिया है.
जेएमएम कार्यकर्ताओं का मोरहाबादी पहुंचना शुरू. बोले, हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने के लिए आये हैं रांची. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल सीएम आवास पहुंचे.झामुमो महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य पहुंचे सीएम आवास. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर पहुंचे सीएम आवास.
मोरहाबादी मैदान में अब तक नहीं पहुंचे हैं झामुमो कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, विधि व्यवस्था को लेकर की गई तैनाती. सीएम आवास के बाहर भी सुरक्षा बलों की हुई तैनाती, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने उठाया है कदम.
सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय के हिनू स्थित दफ्तर में उपस्थित होंगे. इससे पहले आज वह करीब दस बजे पत्रकारों को संबोधित किया
सीएम से पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंच चुकी है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है.
रांचीः सीएम हेमंत सोरेन से रांची के ईडी जोनल ऑफिस में आज 17 नवंबर को पूछताछ होगी. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को सम्मन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.