झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सीआईएबीसी’ यानी मादक पेय विनिर्माता निकाय ने आज बिहार सरकार से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया

बिहार पटना- ‘सीआईएबीसी’ यानी मादक पेय विनिर्माता निकाय ने आज बिहार सरकार से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया। निकाय ने कहा कि ऐसा करने से राज्य के राजस्व संग्रह को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि मणिपुर में तीस साल के अंतराल के बाद शराब की बिक्री और खपत को वैध कर दिया गया है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (सीआईएबीसी) ने यह भी कहा कि बिहार में शराबबंदी खत्म होने से वहां की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, खराब गुणवत्ता वाली शराब का गैरकानूनी व्यापार खत्म होगा और जहरीली शराब की त्रासदियों को रोका जा सकेगा