झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ा बेड, आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार

सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बढ़ा बेड, आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार

सदर अस्पताल परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. जहां एक साथ तेरह मरीजों को आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा सकता है.
अररियाः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है. जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आइसोलेशन की सुविधा को भी विस्तारित किया जा रहा है.
इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. जहां मरीजों को आइसोलेशन से जुड़ी तमाम तरह की सुविधा सहजता से उपलब्ध हो सकेगी. इस वार्ड में एक साथ 13 लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.
आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत मरीजों के लिये ऑक्सीजन के इंतजाम के साथ-साथ उनके खान-पान, मनोरंजन और बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं को लेकर पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कराये गये हैं. इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि ‘मरीजों को यहां समुचित चिकित्सकीय सेवाओं के साथ किसी आपात स्थिति से निपटने का समुचित इंतजाम किया गया है.