झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद विद्युत वरण महतो को आज नई दिल्ली में संसद महारत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

नई दिल्ली – सांसद विद्युत वरण महतो को आज नई दिल्ली में संसद महारत्न पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया 17वें में लोकसभा में निरंतर पांच वर्ष तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया  उल्लेखनीय है कि प्राइम पॉइंट फाउंडेशन के द्वारा गठित संसद रत्न अवार्ड समिति के द्वारा इस पुरस्कार के लिए विगत 14 वर्षों से उत्कृष्ट सांसदों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी संसदीय कार्य में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए एवं सक्रिय भागीदारी के लिए सांसद के कार्यों का विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना से समुचित मूल्यांकन के पश्चात इसके लिए चयन किया जाता है। इस बार के चयन समिति में चेयरमैन के रूप में संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं सह चेयरमैन के रूप पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति शामिल थे । सांसद महारत्न पुरस्कार के लिए सांसद विद्युत वरण महतो के अतिरिक्त एन के प्रेमचंद्रन, (आरएसपी) केरला ,अधीर रंजन चौधरी (कांग्रेस) पश्चिम बंगाल एवं डॉक्टर हिना गावित (बी जे पी)महाराष्ट्र से सम्मानित किया गया । आज मुख्य रूप से  सम्मानित करने वालों में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ,तेलंगाना के राज्यपाल महामहिम डॉक्टर  चमेली साईं सुंदर राजन एवं गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा सुप्रीमकोर्ट के सेवानिवृत्ति न्यायाधीश संजय किशन कॉल उपस्थित थे।
पुरस्कार मिलने के पश्चात सांसद श्री महतो ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी दी थी उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास उन्होंने किया है। जमशेदपुर लोकसभा की जनता का आवाज बनने का काम उन्होंने किया है। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के हर छोटी बड़ी मामले को उन्होंने पूरे शिद्दत के साथ संसद के पटल पर रखा है और उसका निराकरण करने का प्रयास किया है उन्होंने इस पुरस्कार को एक बार पुनः जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्त जनता को समर्पित किया ।उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके प्यार और स्नेह का परिणाम है।