झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सांसद दीपक प्रकाश को क्यों याद आया जीप खरीदी और कॉमनवेल्थ घोटाला

सांसद दीपक प्रकाश को क्यों याद आया जीप खरीदी और कॉमनवेल्थ घोटाला

रांची में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान आने के बाद भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पूर्ववर्ती यूपीए गवर्नमेंट के कार्यकाल में सुर्खियों में आए घोटालों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा क्या कांग्रेस को घोटालों के लिए सत्ता चाहिए.
रांची: राजधानी रांची में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने पलटवार किया है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता से दूरी पच नहीं पा रही है, इसलिए उनके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, क्या कांग्रेस को घोटाले के लिए सत्ता सौंप दिया जाए? जीप खरीदी में घोटाला, बोफोर्स घोटाला, स्टाक मार्केट घोटाला, दूरसंचार घोटाला, यूरिया घोटाला, टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला समेत 40 से ज्यादा बड़े घोटालों के लिए क्या कांग्रेस को सत्ता क्यों सौंप दिया जाए? उन्होंने कहा की जिस प्रकार बिन पानी, मछली नहीं रह सकती ठीक उसी प्रकार कांग्रेस सत्ता से दूर नहीं रह सकती है.
सांसद ने कहा कि कांग्रेस साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए, विकास कार्यों पर कुठाराघात के लिए, सत्ता के नशे में डूबकर घोटाले के लिए सत्ता चाहती है जिसे देश की जनता समझ चुकी है. इसिलिए कांग्रेस को देश की सत्ता से बाहर कर दिया है.
दीपक प्रकाश ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस की नीति से ऊबकर भाजपा को देश संभालने का मौका दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास और सुशासन के कार्यों के साथ आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना जैसे त्रासदी के बावजूद बेहतर कार्य किया है. राष्ट्र की सुरक्षा से लेकर एक-एक गरीब व्यक्ति के जीवन को बेहतर करने के लिए कई कार्य किए हैं. देश विज्ञान, शिक्षा, सांस्कृतिक विकास, आंतरिक सुरक्षा, देश की राष्ट्रीय अखंडता को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. गांव, गरीब, किसान, वंचित के कल्याण की योजनाएं बन रहीं हैं. आज गरीबों के खाते में उनके हक का पैसा पहुंच रहा है, बिचौलिये गायब हैं.
झारखंड में कांग्रेस विधायक ही असंतुष्ट, खुर्शीद बताएं कब सौंप रहे हैं राज्य की सत्ताः दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि सलमान खुर्शीद को बयान देने से पूर्व आईने में खुद का चेहरा देख लेना था. झारखंड में कांग्रेसी विधायक ही काम नहीं होने का आरोप लगाते रहते हैं. कांग्रेस प्रभारी पर पैसा लेने का आरोप लगता रहा है. कांग्रेस-झामुमो की सरकार अब तक की सबसे विफल सरकारों की सूची में अव्वल दर्जा प्राप्त कर चुकी है. नैतिकता के हिसाब से सलमान खुर्शीद को बताना चाहिए कि वे झारखंड में सत्ता का हस्तांतरण कब कर रहे हैं.
इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. एक दिवसीय झारखंड दौरे पर शनिवार को रांची पहुंचे सलमान खुर्शीद ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मामले में हमेशा कांग्रेस को दोषी ठहराती आ रही है. अगर सही में जानना है कि दोष किसका है तो पीएम मोदी को सत्ता कांग्रेस को हैंडओवर कर देनी चाहिए. जब सरकार पूरी तरह से फेल हो जाए तो उन्हें अपने पद से मुक्त कर देना चाहिए.