झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

संगठन मजबूती के लिए नगर अध्यक्ष का जल्द होगा चयन :रामचन्द्र सहिस

संगठन मजबूती के लिए नगर अध्यक्ष का जल्द होगा चयन :रामचन्द्र सहिस

जमशेदपुर:आज आजसू कार्यालय कदमा मंगल आखाडा में नगर सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन चन्द्रेश्वर पांडेय ने की और धन्यवाद ज्ञापन अप्पू तिवारी ने किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचन्द्र सहिस ने कहा कि राज्य के विकास के प्रति नई सोच के साथ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने एक नई ऊर्जा भरने का कार्य किया है और राज्य के लोगो के भावनाओं को समझते हुए पार्टी के मजबूती के लिये पार्टी विपक्ष की भूमिका में मजबूती से रखते हुए संगठन को मजबूत करना होगा और संगठन की मजबूती के लिये नगर का चयन आवश्यक है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा,साथ ही पार्टी में विश्वनीयता और समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी में पदाधिकारी बनेंगे.
जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि संगठन ने एक नया प्रारूप तैयार कर लिया है और जिस प्रारूप के साथ नई लकीर खिंचने का कार्य किया है और उस लकीर को इतना लंबा खींचना है कि राज्य की बागडोर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के हाथों को मजबूत कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा,इसके लिये आज से ही आप सभी को युद्ध स्तर पर पार्टी के कर्मठ योद्धा बनकर लड़ना होगा और संगठन को मजबूत करना होगा और कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है और अपने नींव को बचाना होगा तो पार्टी के नीति सिद्धान्तों के साथ चलना होगा ।
केंद्रीय सचिव चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि संगठन में युवाओं की एकजुटता और बढ़ती सक्रियता ने यह तय किया है कि अब संगठन की मजबूती के लिये हर किसी को नई दायित्व मिले जिम्मेदारियां मिले ताकि आने वाला भविष्य आजसू का हो आजसू पार्टी का हो संगठन चुनाव में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान का ध्यान रहेगा ।
रामचन्द्र सहिस ने नगर कमिटी हेतु 15 मण्डल में मण्डल कमिटी के गठन और पुनर्गठन के लिए हर पांच मण्डल हेतु नए सिरे से विस्तार किया गया है जो केंद्रीय और जिला स्तरीय तीन पदाधिकारियो का चयन किया गया है जो दस सितम्बर तक पूर्ण करना है जो इस प्रकार है साथ ही प्रत्येक थाना से तीन नगर सदस्य के लिये सक्रिय सदस्य चुनेंगे
1तीन सदस्यी नेता के नेतृत्व में पांच मंडलों के कमिटी चयन होगी जो इस प्रकार है
स्वप्न कुमार सिंहदेव ,चन्द्रगुप्त सिंह,अशोक मण्डल
सिदगोड़ा,सितारमाडेरा,टेल्को,गोलमुरी,बिरसानगर
2चन्द्रेश्वर पांडेय,मुन्ना सिंह ब्रजेश,प्रमोद सिंह
एमजीएम,आजाद नगर,मानगो,साकची, उलीडीह
3कन्हैया सिंह ,कमलेश सिंह,सन्तोष सिंह
बर्मामाइंस,जुगसलाई,सोनारी,बिस्टुपुर,कदमा
बैठक में मुख्य रूप से रामचन्द्र सहिस,कन्हैया सिंह,चन्द्रगुप्त सिंह,स्वप्न कुमार सिंहदेव,सांगेन हांसदा,मुन्ना सिंह ब्रजेश, प्रमोद सिंह,संजय मलाकार,जुम्मन खान,अशोक मण्डल,प्रकाश विश्वकर्मा,अप्पू तिवारी,प्रो. जावेद अंसारी,महेंद्र मुर्मु,विमल मौर्या,अरूप मल्लिक,तश्वर खान,समरेश सिंह,राजेश चौधरी,उमाशंकर सिंह,प्रदीप दास,जितेंद्र यादव,समीर खान तनवीर आलम,अभिमन्यु सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,सविनय सिंह,श्रीकांत सिंह,कर्ण सिंह,फिरोज खान,लक्ष्मण बागति समेत अन्य
कई लोग मौजूद थे