झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साकची में फर्जी पुलिसवाला बनकर महिला से गहने ठगकर अपराधी फरार, पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज

साकची में फर्जी पुलिसवाला बनकर महिला से गहने ठगकर अपराधी फरार, पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज

जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार हो रही ठगी और लूट के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग डरे सहमे हैं. कब क्या हो जाये, कहना कठिन है. कुछ ही दिन पहले साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के समीप हॉल मार्किंग करा कर गहने पहुंचाने जा रहे एक ज्वेलर्सकर्मी से फर्जी पुलिस बनकर 10 लाख रुपए के गहने लूट लिया गया था. कल यानि शनिवार को ही मानगो आनंद विहार कॉलोनी में एक महिला से गहने साफ करने का झांसा देकर ठगों ने सोने के चेन, अंगूठी और लॉकेट ले उड़े. साकची में रविवार की सुबह पुन: एक नई घटना हो गयी.  बाराद्वारी चंद्रबली अपार्टमेंट की रहने वाली उषा देवी नाम की एक महिला से भी सादे लिवास में फर्जी पुलिस वाला बनकर उनके गहने लेकर भाग गया. उषा देवी का कहना है कि सुबह मॉर्निंग वॉक कर वह घर लौट रही थी.

चंद्रावली अपार्टमेंट गेट के भीतर प्रवेश करते समय एक लंबे कद काठी के युवक ने पीछे से आवाज दिया और अपने को पुलिस वाला बताकर कैंपस से बाहर ले गया. महिला का कहना है कि पुलिस की गाड़ी सामने से गुजर रही थी. पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राईवर ने उसकी ओर देखा भी. महिला समझी की युवक सही में पुलिस वाला है. इसीलिए वह भ्रमित हो गई. युवक ने उसे बताया कि दो दिन पहले यहां महिला से गहनों की ठगी हुई है. इसलिए उसे इस क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है. मैं पुलिस वाला हूं.

मुझे आपसे कहना है कि अपने गहने उतार कर कागज में लपेट लें और उसे लेकर घर जाएं. महिला ने अपने गहने चेन और कान की बाली उतार ली.ठग ने उसे गहनों को लपेटने के लिये कागज निकाला और स्वंय गहनों को लपेटकर महिला के हाथ में सौंपकर उसे घर जाने को कह दिया. महिला उसे लेकर जब घर पहुंची और कागज खोला तो उसमें से गहने गायब थे. बाद में वह साकची थाना गयी और घटना की लिखित शिकायत की. वहीं पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें एक लम्बा हिस्टपुष्ट कदकाठी का युवक महिला को बुलाकर ले जा रहा है. पुलिस उसे पहचानने का प्रयास कर रही है.